कूच को तैयार हैं मेरठी टीचर

कूच को तैयार हैं मेरठी टीचर
Share

कूच को तैयार हैं मेरठी टीचर, लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशायल पर 9 अक्तूबर को प्रस्तावित धरने को लेकर यहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद मेरठ की एक सभा शनिवार को शिक्षक संघ कार्यालय केसरगंज मेरठ में की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने की तथा संचालन अनुज शर्मा संयुक्त मंत्री ने किया। बैठक में राकेश तोमर ने जानकारी दी कि शिक्षकों का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ शिक्षा निदेशालय पर 9 अक्टूबर को विशाल धरना होगा। जिसमें 9 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन में जाने की तैयारी के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक मंत्री और जिला कार्य समिति तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्रियों ने प्रतिभाग किया। सभा में संघ की जिला मंत्री सविता शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि अब बहुत हो चुका कब तक अध्यापक इनके मनमाने आदेश को स्वीकारता रहेगा और कार्य करता रहेगा और अपने अधिकार इनसे छिनवाता रहेगा। इसके लिए लड़ाई तो लड़नी ही पड़ेगी। उन्होंने सभी से भारी से भारी संख्या में 9 अक्टूबर को लखनऊ के धरने में चलने की अपील की। जनपद मेरठ के वरिष्ठ नेता व संगठन के संरक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि अब तो यह लड़ाई आर पार की ही लड़नी पड़ेगी यदि सरकार अध्यापको की अनदेखी करती है तो उसे कहीं ना कहीं इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष राकेश तोमर ने अपने विचार रखते हुए सभी को निर्देशित किया है की 9 अक्टूबर वाले धरने में जनपद मेरठ से सभी ब्लॉक ईकाइयों की संघर्ष समिति और कार्य समिति इस धरने के लिए अपनी तैयारी कर ले और सभी को धरने में चलना है उन्होंने कहा कि आपकी पुरानी पेंशन चली गई भत्ते चले गए पदोन्नति नहीं हो रही राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही स्कूलों में कोई भी सफाई कर्मी नहीं कोई बाबू नहीं है सारे काम तो अध्यापक को करने पड़ रहे हैं साथियों अब हम सबको दिखाना है अपनी आवाज बुलन्द करनी है और जो हमारे अधिकार हमें मिलने चाहिए वह हमें सरकार से लेने हैं इसके लिए कितनी भी लम्बी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े हम उस लड़ाई को लड़ेंगे जनपद मेरठ क्रांति की धरा है संघर्ष में कभी पीछे नहीं रहती उन्होंने सभी से कहा की मेरठ से लगभग 500 अध्यापक इस धरने में अवश्य चलेंगे सभी ने इस पर अपनी सहमति जताई और कहा की सभी ब्लॉक ईकाइयों की पूरी कार्य समिति व पूरी संघर्ष समिति इस धरने में लखनऊ अवश्य चलेंगी बैठक में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री और जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *