कैंट में जाएं जरा संभल कर

कैंट में जाएं जरा संभल कर
Share

कैंट में जाएं जरा संभल कर, 20 और 21 फरवरी को मेरठ के कैंट क्षेत्र में रूट डायवर्जन रहेगा। यहां रैपिड रेल के गडर इरेक्शन के कारण ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दोनों दिन रात 1 बजे से लेकर 6 बजे तक यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। रुड़की रोड पर आरवीसी सेंटर से आर्मी सिग्नल गेट के बीच एलएंडटी कंपनी द्वारा रैपिड रेल के गडर इरेक्शन का कार्य किया जाएगा, जिस कारण आरवीसी सेंटर वह आर्मी सिग्नल गेट के मध्य रुड़की रोड पर दोनों तरफ यातायात पूरी तरह बंद रहेगा । मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की से आने वाले वाहन मोदीपुरम पुल से रुड़की रोड पर नहीं आएंगे। यह यातायात मोदीपुरम पुल से NH-58 होते हुए सरधना बायपास के नीचे से बाएं और होते हुए कंकरखेड़ा थाने के सामने कंकर खेड़ा रेलवे और ब्रिज से होते हुए आरबीसी कट टैंक चौपला अथवा सब एरिया कैंटीन से टैंक चोपला होते हुए शहर में आएंगे। शहर से रुड़की रोड होते हुए मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की जाने वाला यातायात का आवागमन आरबीसी कट से रुड़की रोड पर मोदी पुरम फ्लाईओवर तक बंद रहेगा । शहर से रुड़की रोड होते हुए मुजफ्फरनगर हरिद्वार रुड़की जाने वाला यातायात आरबीसी कट से डायवर्ट होकर बाय मुड़कर गांधी बाग के पीछे से कंकर खेड़ा रेलवे ओवरब्रिज होते हुए कंकरखेड़ा थाने के सामने से सरधना फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए एनएच-58 से अपने गंतव्य की ओर जाएगा । डायवर्जन हेतु मोदीपुरम फ्लाईओवर, सरधना पुल, आरबीसी कट व आर्मी सिग्नल गेट पर यातायात पुलिस से अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *