गॉडविन में माता के नौ रूपों का दर्शन

गॉडविन में माता के नौ रूपों का दर्शन
Share

गॉडविन में माता के नौ रूपों का दर्शन,
मेरठ। गॉडविन सोसाइटी बागपत बायपास स्थित गौरी शंकर मंदिर में हिंदू जन जागरण अभियान के अंतर्गत श्री बालाजी महाराज की छठवीं महाआरती व शारदीय नवरात्रों के शुभ अवसर नौ कन्याओं द्वारा माता के नौ स्वरूपों का दर्शन दिया गया।’ माता के नौ स्वरूपों का साक्षात दर्शन करके कॉलोनी निवासी माता की भक्ति में डूब गए। उन्होंने उपरांत हनुमान चालीसा व आरती का सभी ने आनंद लिया। महा आरती में भोग प्रसाद व बाबा को मोतियों की माला पहनने का सौभाग्य मोनिका व संदीप को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने में संजीव, अंकुश, लक्ष्मी, निशा, काव्या, जिज्ञासा, चेतना, मानसी, प्राप्ति, चेष्ट,ा पीहू, सोनाक्षी, साक्षी, लावण्या कन्याओं का विशेष सहयोग रहा।

 

भागवत कथा की श्रवण


गोडविन कॉलोनी बागपत रोड स्थित गोरी शंकर मन्दिर में भागवत कथा के अष्टम दिवस पर आचार्य बृजेश जोशी ने भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन आरती कराई। सभी कॉलोनी निवासियों ने सभी आचार्य को इतनी सुंदर भागवत कथा व कॉलोनी में भक्ति रस की गंगा बहाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही अनुरोध किया कि अगले वर्ष इससे भी विशाल आयोजन किया जाएगा।
हवन के उपरांत सभी कॉलोनी निवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर अध्यक्ष राकेश गुप्ता, अजय मित्तल, एनके अग्रवाल, संजीव जैन, अंबुज, कन्हैया भाई, लक्ष्मी, सीमा, नेहा ी सहित कॉलोनी निवासियों व मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा।’

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *