जाम के बीच करते हैं फायर-पलायन

जाम के बीच करते हैं फायर-पलायन
Share

जाम के बीच करते हैं फायर-पलायन,

मेरठ/नौचंदी थाना क्षेत्र में शहर की पॉश कालोनियों में शुमार चित्रकूट कालोनी के वाशिंदे का सुख चैन देर रात घर के पास देर रात लग्जरी गाड़ियों में चलने वाली शराब पार्टियों व नशे में धुत्त होकर फायरिंग करने वालों ने छीन लिया है। यहां के परिवार अब पलायन के लिए विवश हैं। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष से भी मदद की गुहार लगायी है। क्षेत्र के वार्ड 67 कैलाशपुरी के पार्षद गगनदीप गौतम ने भी इस संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को लिखा है। नौचंदी थाना क्षेत्र में जिला पंचायत कार्यालय के पीछे जमीन का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा है। यहां जाने का रास्ता नौंचदी के विजय गेट के बराबर से है। नियमानुसार जमीन के इस टुकडेÞ को केवल कृषि कार्य के लिए ही भाडेÞ पर दिया जा सकता है, लेकिन तमाम कायदे कानून ताक पर रखकर जमीन के इस टुकडेÞ पर अब वाहन पार्किंग चलायी जा रही है। यहां सैकड़ों गाड़ियां पार्क की जाती हैं। कृषि कार्य के लिए जो जमीन है उसको गाड़ियों की पार्किंग के लिए कैसे और किसने दे दिया चित्रकूट सोसाइटी के अध्यक्ष भाजपा नेता अंकुर गोयल ने बताया कि जिला पंचायत के अधिकारी इस पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं।
उन्होंने बताया कि देर रात यहां असमाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। लग्जरी गाड़ियों में रात भर शराब पार्टियां की जाती हैं। शराब के नशे में धुत्त होकर कई बार फायरिंग भी की जाती हैं। इसकी वजह से चित्रकूट कालोनी का माहौल खराब हो चुका है। जब से यह अवैध पार्किंग शुरू की गयी है तब से यहां अराजकता का माहौल है। चित्रकूट कालोनी में रहने वाले तमाम परिवार दहशत में हैं। अब तो स्थिति यह हो गयी है कि यहां से लोग पलायन पर मजबूर हैं। अंकुर गोयल ने बताया कि इसको लेकर एक पत्र सीएम योगी को भी भेजा गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *