पहली का खुलासा नहीं दोबारा चोरी,
मेरठ/लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के समरगार्डन में परचून की एक दुकान में बीस दिन पहले हुई चोरी की वारदात का अभी पुलिस खुलासा भी नही कर पायी थी, बदमाशों ने बीती रात दोबारा उसी दुकान में फिर से चोरी कर लिसाड़ीगेट पुलिस निकाल कर रख दी। एक दुकान में बीस दिन में दोबार चोरी की वारदात से साबित हो गया है कि लिसाड़ीगेट थाना पुलिस पुलिसिंग के अलावा किसी दूसरे ही काम में लगी है। शायद यही वजह है कि तीन पुलिस वालों पर गाज गिर गयी और चौथे को लेकर सुगबुगाहट सुनाई दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रशीदनगर निवासी आमिर उर्फ दानिश पुत्र असलम समरगार्डन के रशीद कालोनी स्थित शोएब मार्केट में परचून की दुकान चलाते हैं। बीस दिन पहले इनकी दुकान में चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दी गयी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंची भी थी। उस वारदात का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया था कि बीती रात आमिर की दुकान पर बदमाशों ने दोबारा धावा बोल दिया। आमिर ने बताया कि उनकी दुकान के बराबर वाली दुकान खाली पड़ी है। उस दुकान की पीछे की दीवार में बदमाशों ने कुंबल किया। वहां से खाली दुकान में घुसे और फिर उनकी दुकान की दीवार तोड़कर वहां से लाखों कीमत का सामान चोरी कर लिया। दुकान से इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी के कैमरे सहित कीमती सामान व नकदी भी चोरी कर ली। चोरी की वारदात की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि अगर थाना पुलिस ने बीस दिन पहले हुई चोरी की वारदात में कार्रवाई की होती तो शायद बदमाश दोबारा हिम्मत नहीं जुटाते। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।