फूड अफसरों ने भरे सेंपल, मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गुरूवार को व्यापक स्तर पर छापे मारी की। इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि अभिहित अधिकारी दीपक सिंह ने इसको रूटीन कार्रवई बताया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य पदार्थ दाल पर विशेष अभियान चलाकर नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी परमवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते ने कार्रवाई के दौरान -रिलायंस स्मार्ट बाजार शॉप्रिक्स मॉल से अरहर की दाल तथा मूंग की दाल का एक-एक नमूना, विशाल मेगा मार्ट मंगल पांडे नगर से चने की दाल तथा मसूर की दाल का एक-एक नमूना, सिग्नेचर फ्रेश गढ़ रोड से चने की दाल का एक नमूना, शर्मा स्टोर किला परीक्षितगढ़ से अरहर की दाल का एक नमूना, न्यू गुलशन किराना स्टोर पचपेड़ा से मसूर की दाल का एक नमूना, जीशान किराना स्टोर सठला से चना की दाल का एक नमूना, कुमार किराना स्टोर पूठ खास से उड़द की दाल का एक नमूना तथा गर्ग किराना स्टोर भोला झाल से मूंग की दाल का एक नमूना लिया गया। इस प्रकार कल 10 नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी परमवीर सिंह, अनिल गंगवार, वैभव शर्मा, रीना शर्मा, विशाल चौधरी ,सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुमन पाल, मोहित कुमार, मनोज कुमार सम्मिलित रहे।