ना लगे जाम ऐसा हो इंतजाम

ना लगे जाम ऐसा हो इंतजाम
Share

ना लगे जाम ऐसा हो इंतजाम, मेरठ मंडप  एसोसिएशन ने आज शुक्रवार को मेरठ के  एसपी ट्रेफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव को दिए ज्ञापन में मांग की है कि अक्षय प्रतिया पर साया देखते हुए जाम ना लगे इसके लिए माकूल इंतजाम किए जाएं। विपुल सिंहल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि  अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अनसूझे लग्न के चलते बड़े पैमाने पर मेरठ में शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेरठ मंडप एसोसिएशन मेरठ का मानना है कि इस दिन  शहर में करीब  750 शादियां 22 अप्रैल 2023 को मेरठ में होनी है । रात्रि 8:00 बजे के पश्चात लोग घर से निकलकर विवाह स्थल तक पहुंचते हैं तथा 9:00 बजे के पश्चात अधिकांश शादियों में वर पक्ष बैंड, बाजा बारात के साथ मुख्य मार्ग पर चलते हुए मंडप पर जाते हैं। सड़कों पर बड़ी संख्या में चढ़त के कारण वाहनों को सड़क पर व्यवधान पैदा होने की आशंका बनी रहती है। लगभग 10:00 बजे ट्रक व अन्य कमर्शियल वाहन के लिए नो एंट्री खोल दी जाती है। देखने में आया है कि कई बार यह ट्रक पुलिस की नजरों से बचकर 9:30 बजे ही शहर में घुसने की कोशिश करते हैं, जिसके चलते मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बन जाती है।  22 अप्रैल 2023 को रात्रि 10:00 के स्थान पर रात्रि 11:00 बजे के उपरांत ही नो एंट्री बड़े वाहनों के लिए ख जाए ताकि सड़कों पर जाम ना लगे । इस मौके पर मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, अंशुल आदि मौजूद रहे। विपुल सिंहल ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि कल शनिवार को अक्षय तृतीया के मौके पर ट्रकों के लिए नो एंट्री रात्रि 11:00 बजे से पहले ना खोली जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *