
व्योम त्यागी को मिला अचीवर्स अवॉर्ड, गाज़ियाबाद के जीटी रोड स्थित स्विस होटल में भाजपा की ओर से गाजियाबाद जिले की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये अचीवर्स अवार्ड 2022 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद से खेल , साहित्य , कला , एवम समाजिक कार्य करने वाले लगभग 50 अचीवर्स को आमंत्रित किया गया। ताइक्वांडो के 13 वर्षीय होनहार खिलाड़ी व्योम त्यागी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता सहित देश के विभिन्न राज्यो जैसे पंजाब , लखनऊ , फरीदाबाद , दिल्ली , बिजनोर में हुई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिये अचीवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक अतुल गर्ग , मेयर आशा शर्मा , पूर्व मेयर आशु वर्मा , महानगर अध्य्क्ष संजीव शर्मा एमपी अनिल अग्रवाल मौजूद रहे ।
जीपीए का डीएम को ज्ञापन
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों को लगभग 10% फीस वृद्धि करने के आदेश को वापस लेने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्य्म से राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षंण आयोग सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया था की पिछले लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय से अभिभावको की आर्थिक हालत को मध्यनजर रखते हुये प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला ने चुनाव से पूर्व प्रदेश के समस्त शिक्षा बोर्डो के विद्यालयों द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 में फीस वृद्धि नही करने का आदेश पारित किया गया था। चुनाव के समाप्त होते ही अपर मुख्य सचिव ने 8 अप्रैल को प्रदेश के समस्त बोर्डो के समस्त विद्यालयो को उपभोक्ता फीस वृद्धि का आदेश पारित किया था। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा बाल आयोग सहित उत्तर प्रदेश सरकार से लगभग 10 % फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की अपील की गई थी। प्रदेश सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जबाब नही आया लेकिन राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षंण आयोग ने जीपीए के पत्र का सज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को अपने स्तर पर निर्णय लेकर शिकायतकर्ता को सूचित करने के लिए पत्र लिखा है। एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि बाल आयोग द्वारा जीपीए के पत्र पर सकरात्मकता दिखाई गई है।