गन पाइंट पर गैंग रेप,
मेरठ/उधार दी गयी रकम का तकादा करने पर इंचौली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से उसके पड़ौसी युवकों ने घर में घुसकर गन पाइंट गैंग रेप किया। आरोप है कि इससे पहले आरोपियों ने विगत 3 दिसंबर को उसकी भांजी से भी घर में घुसकर छेड़खानी की। एसएसपी से मिलने गुरूवार को पुलिस कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसने घर के सामने रहने वाले युवक को उसके पिता के इलाज के लिए 2.60 लाख रुपए उधार दिए थे। कुछ रकम आन लाइन दी थी तथा कुछ रकम अन्य पड़ौसियों के सामने दी थी। तय मियाद पर जब रकम वापस नहीं की तो उसने तकादा किया। एक माह तक उसको रोज बहकाते रहे। जब सख्ती से तकादा किया तो आरोपी व उसके परिवार की महिलाएं मारपीट पर उतर आए। इसकी शिकायत उसने थाना इंचौली पर की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर को उसने फिर से अपनी रकम मांगी तो उससे मारपीट कर दी गयी। वह जान बचाकर अपने घर की ओर भागी गेट बंद कर लिया तो आरोपी छत के रास्ते भीतर घुस आए। मारपीट करते हुए गन पाइंट पर उससे गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया कि एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।