CCSU में कैरियर काउंसील प्रोग्राम

CCSU में कैरियर काउंसील प्रोग्राम
Share

CCSU में कैरियर काउंसील प्रोग्राम,  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  मुख्य वक्ता इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार वाइस प्रेसिडेंट , कंप्लायंस टेक्नोलॉजी, डयूचे बैंक लंदन यूके द्वारा बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं एवं महता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ही बैंकिंग जैसी अति महत्वपूर्ण सेवाओं को विश्व भर में सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न किया जाता है। क्लाउड सर्वर एवं डाटा सेंटर के बारे में विस्तार से बताते हुए गूगल के क्लाउड सर्वर की विभिन्न सेवाओं में उपयोगिता एवं आवश्यकताओं को समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डाटा साइंस आधारित रहेगी । साथ ही कहा कि हमें स्किल आधारित शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे भविष्य में रोजगार के अनेकों अवसर पैदा किए जा सकते हैं । कार्यक्रम का विधिवत आरंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर विमला रही।  संचालन विभाग डॉ कविता शर्मा ने किया । अतिथि परिचय डॉक्टर योगेंद्र गौतम ने दिया।  विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने पुष्पेंद्र कुमार के  व्याख्यान पर  उन्हें बधाई दी।  और कहा कि विभाग उनकी उपलब्धियों पर गौरवान्वित है । विभाग के शिक्षकों उन्हें  शॉल एवं पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक प्रोफेसर अनिल मलिक द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, प्रोफेसर अनुज कुमार एवं डॉ पंकज नादर के साथ साथ अन्य कई विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा रसायन विज्ञान सांख्यिकी विभाग एवं अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के शोध छात्रों विशेष रूप से सागर विकल, मनेंद्र, मनोहर सिंह, श्रेष्ठा त्यागी एवं रुचि भाटी आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *