आईआईएमटी लाईफ लाईन में कैथ लैब का शुभारंभ

आईआईएमटी लाईफ लाईन में कैथ लैब का शुभारंभ

आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में कैथ लैब का शुभारंभ, – हृदय से संबन्धित रोगों की विश्वसनीय जांच और उपचार करा सकेंगे लोग, मेरठ। अपनी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और प्रख्यात चिकित्सकों के लिये जाने जाते आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल की उपलब्धियों में आज एक नया आयाम जुड़ गया है। अब हृदय संबन्धित किसी भी जॉच एवं उपचार के लिए कहीं ओर जाने की आवश्यकता नही है क्योंकि आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में कैथ लैब की शुरूआत हो गयी है। श्री योगेश मोहन जी गुप्ता, चेयरमैन आईआईएमटी समूह द्वारा शुक्रवार को  सुबह आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में कैथ लैब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में कैथ लैब की सुुविधा का लाभ मरीजों को मिलेगा और वह हृदय से संबन्धित रोगों की विश्वसनीय जांच और उपचार आसानी से करा सकेंगे। मीडिया प्रभारी सुनील शर्माने बताया कि  कैथ लैब के उद्घाटन के अवसर पर आईआईएमटी समूह के एमडी डा0 मंयक अग्रवाल, वित्त नियंत्रक  नीरज मित्तल , कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 अभिनव रस्तौगी,, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 विशाल वी सिंह,, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डीके शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी लव कुमार दीक्षित, उप प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार शर्मा, मैनेजर श्रीमति इला दीपक आदि उपस्थित रहे। हृदय संबन्धित किसी भी जॉच एवं उपचार कार्डियोलॉजिस्ट डॉ0 अभिनव रस्तौगी, व डॉ0 विशाल वी सिंह द्वारा किया जायेगा। सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि कैथ लैब की सुविधा मिलने से मरीजों को सबसे ज्यादा लाभ होने जा रहा है। मरीजों की जांच शीघ्रता से हो सकेगी, साथ ही इलाज से वह शीघ्र ही पूरी तरह से स्वाथ्य हो सकेंगे। कैथ लैब को उन्होंने मील का पत्थर करार दिया।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *