सुभारती में शूटिंग चैंपियनिशप का समापन, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय एवं एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने जैसे ही शूटिंग रेंज में प्रवेश किया तो सभी शूटर ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने शूटर दादी प्रकाशी तोमर को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि व कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल, खेल समिति के अध्यक्ष डा. संदीप कुमार, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, खेल समिति के सचिव प्रवीण कुमार के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के सफल आयोजन की आयोजक समिति को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने देशभर के 212 विश्वविद्यालयों से आए सभी शूटर को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती है, बस हौसलो के साथ परिश्रम करके सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंसान का तन जरूर बूढ़ा होता है, लेकिन मन हमेशा जवान रहता है और सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी प्रतिभागी अपने कोच के बताए रास्ते पर चलें जिससे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। कुलपति डा. जी.के.थपलियाल ने शूटर दादी प्रकाशी तोमर का सुभारती परिवार की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप देश की पहली इलेक्ट्रोनिक माध्यम से आयोजित हुई चैंपियनशिप है। जिसे सुभारती विश्वविद्यालय ने पूर्ण निष्ठा के साथ आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के लिये बड़ी उपलब्धि की बात है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजक बनाया गया। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विशेष अभियान खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खेल समिति के अध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने चैंपियनशिप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि देशभर के 212 विश्वविद्यालयो के 1400 विद्यार्थियों ने एयर पिस्तौल एवं एयर रायफल महिला एवं पुरूष वsacर्ग की चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि सीसीएस यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, एमडीयू रोहतक, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, स्वर्णिम गुजरात स्पोर्टस यूनिवर्सिटी, सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे, जीएनडीयू अमृतसर, जीजेयूएसटी हिसार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी विजेता रहे, जिन्होंने शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल के क्षेत्र से डा. बरखा भारद्वाज, मुकेश चौधरी, मनीष बालियान, दीपक सूरी, फरीदूद्ीन, विक्रम सिंह, अभिषेक वशिष्ठ, जय मेहता, वेदप्रकाश, रमेश शर्मा, दीपक सूरी की विशेष उपस्थिति रही। मंच का संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौडा, डा. नीरज कर्ण सिंह, डा. आर.के.घई, डा.शशीराज तेवतिया, डा. महावीर सिंह, डा. सोकिन्द्र कुमार, डा. मनोज त्रिपाठी, ई,आकाश भटनागर, डा. अनोज राज, डा. मंजू अधिकारी, डा. प्रवीण, डा. दीवेश चौधरी, डा. दीपक राघव, निशा सैनी, डा. अतुल तिवारी, सोनिया राणा, डा. माजिद, भारेतन्दु, अंकित, अशोक यादव, संजीव, सहित आयोजक समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।