नमोकार होंडा निगम ने किया सील

Share

नमोकार होंडा निगम ने किया सील,  मेरठ के रुड़की रोड स्थित नमोकार होंडा के मालिक पारस जैन से काफी जद्दोजहद तथा सीलिंग की कार्रवाई के बाद तीन लाख नगद तथा सात लाख का चेक हासिल किया । उस पर कुल गृह कर बकाया राशि 28 लाख के करीब थी । आज ₹1000000 की वसूली की। इसके लिए नगरायुक्त ने पूरी टीम की पीठ भी थपथपाई है। साथ ही तमाम बकाएदारों से आग्रह किया है कि अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जो भी बकाया है उसे तत्काल जमा करें। बकाया वसूली में किसी के साथ कोई रियायत नहीं की जाएगी। बकाएदारों को समझदारी का परिचय देना चाहिए। जागरूकता रैली: नगर निगम मेरठ द्वारा विभिन्न वार्डों में स्वच्छता समितियों व निगरानी समिति के माध्यम नगर निकाय निदेशालय के निर्देश पर नगर विकास की प्रमुख कार्यक्रमों साफ-सफाई ,प्लास्टिक प्रतिबंध, प्रदूषण को रोकने व वातावरण प्रबंधन हेतु वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, संचारी रोग आदि बिंदुओं पर नागरिकों से राष्ट्रप्रेम के भाव से सहभागिता निभाएं जाने का आवाहन करते हुए बृहद रैली निकाली गई इसमें नगर निगम मेरठ के समस्त के समस्त खाद एवं सफाई निरीक्षकों के द्वारा अपने अपने संबंधित वार्डो से वार्ड पार्षद के साथ, तथा नगर निगम सफाई नायक व स्वच्छता मित्रों के साथ रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया इन रैलियों में सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय समेत सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रवि शेखर, ऋषि पाल ,कुलदीप सिंह, प्रवेश कुमार, विपिन कुमार, सुरेश चंद, अजय सील व पार्षद क्रमश: संदीप रेवड़ी सुनीता प्रजापति लोकेश चौहान विक्रांत ढाका अंशुल गुप्ता आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *