गंगा किनारे होगी मैराथन, ग्लोबल सोशल कनेक्ट बनेगा पर्यावरण पार्टनर जल मंत्रालय एवम सांस्कृतिक मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित देश की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ का जोकि गंगा के किनारे होगी । इस मैराथन दौड़ को गंगोत्सव 2023 का नाम दिया गया है । इस गंगोत्सव के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया , दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें मुख्य अतिथि सद्गुरु दयानिधि महाराज जी एवं डॉक्टर लोकेश मुनि जी , विशिष्ट अतिथि साध्वी रेणुका चैतन्य जी एवम गंगोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर मैराथन क्वीन सुनीता गोदारा जी द्वारा ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह मेरठ को सम्मानित किया गया । इस गंगोत्सव में धावक 11 मार्च 2023 को गंगोत्री से शुरू करते हुए गंगा के किनारे दौड़ते हुए ऋषिकेश , हरिद्वार होते हुए 17 मार्च को पटना पहुँचेंगे । इसी दौरान 13 मार्च को ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के सदस्य ऋषिकेश में 100 से भी ज्यादा पौधे लगाकर गंगा के पर्यावरण एवम सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने की कोशिश करेंगे । प्रेस वार्ता में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्य कर्नल बिनोद उज्ज्वल , अक्षय सिंह , पूजा रावत आदि उपस्थित रहे ।