आर्यन मिश्रा की हत्या करने वाले तथाकथित गौरक्षक उसके पिता के सवालों के जवाब नहीं दे सके कि यदि गलती से गोली चलायी तो फिर आर्यन की छाती पर दूसरी गोली किसने मारी। वहीं दूसरी ओर पूरे देश में ऐसे तथा कथित गौरक्षाें के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। लेकिन गुस्सा उन ब्राह्मण संगठनों पर भी है जो आर्यन मिश्रा की हत्या पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि कुछ का कहना है कि ब्राह्मण संगठन शायद इसलिए चुप है क्योंकि आर्यन मिश्रा के हत्यारों में कुछ ब्राह्मण युवकों का भी नाम आया रहा है। वहीं दूसरी ओर आर्यन के पिता ने इस मामले में पुलिस पर उस तरह से कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं जिस प्रकार से कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उससे उन्होंने बात की है. उसने कहा कि गलती से उससे गोली चल गई, लेकिन जब आर्यन के पिता ने उससे सवाल किया कि उसकी छाती पर दूसरी गोली किसने मारी तो वह जवाब नहीं दे पा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गदपुरी के पास 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में हुई है। ये सभी खुद को गौरक्षक बता रहे हैं। 23 अगस्त को इन्होंने आर्यन और कार में बैठे उसके परिचितों को हाईवे पर करीब 25 से 30 किमी तक खदेड़ा था और गोली मारी।