घर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ मीरापुर। कस्बे के मौहल्ला पंजाबी कालोनी में टूशन पढकर लौट रही छात्रा के साथ छेडछाड कर रहे युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। गांव मुकल्लमपुरा निवासी एक बालिका सांयकाल घास मंडी से टयूशन पढकर अपने घर वापस जाने के लिये निकली थी। जैसे ही वह पंजाबी कालोनी पहंुची तो वहां पर अन्य समुदाय के तीन युवक उससे छेडछाड करने लगे। जब ये सब पंजाबी कालोनी के चौक पर पहंुचे तो वहां खडे युवको ने उन युवको से पूछताछ शुरू कर दी। इसी बात को लेकर आपस में गहमा गहमी हो गयी। सूचना पर पहुुंची पुलिस को देखकर छेडछाड करने वाले युवक मौके से फरार हो गये। बालिका के परिजनो को पुलिस ने फोन कर बुलाया और बालिका को उनके साथ भेज दिया। इस चौक पर आये दिन कुछ न कुछ वारदात होती रहती है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने इस चौपले अति संवेदनशील मानते हुआ अधिशासी अधिकारी से सीसीटीवी कैमरा लगाने की सिफारिश की है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमला कांत राजवंशी ने कहा कि पंजाबी कलोनी के इस चौक पर शीघ्र अनुमति लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये जायेंगे।
वर्षा के बाद ठंड का प्रकोप
मीरापुर। दो दिनो से हो रही बारिश के बाद आसमान साफ होने के बाद भी ठंड से सिकुडे रहे लोग।
दो दिनो से रूक रूकर कर हो रही बारिश के बाद सोमवार को आसमान साफ दिखाई दिया। क्षेत्र में पूरे दिन चिलचिलाती धूप निकलने के बाद ठंडी हवाऐं चलती रही जिस कारण लोग ठंड का प्रकोप जस का तस बना हुआ है। रात्रि में तापमान गिरने के कारण प्रातःकाल काफी ठंडा मौसम चल रहा है। किसानो के मुताबिक वर्षा के चलते गेहूं, सरसो, जौं व मटर आदि को विशेष लाभ हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा।