गिराया जा रहा है कोल्ड स्टोरेज, मेरठ के दौराला के जिस कोल्ड स्टोरेज में हादसा हुआ था उसको गिराया जा रहा है। चार दिन पहले जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज पर अमोनिया गैस से ब्लास्ट होने के बाद बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मलबे में दबे 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया और आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट और अधिकारियों द्वारा शीतगृह पर सील लगाने के बाद से इस इमारत को गिराया जा रहा है। मंगलवार को बिल्डिंग गिराने के लिए 20 मजदूरों का पहले इंश्योरेंस कराया गया फिर उन्हें इमारत को तोड़ने के काम में लगाया गया। पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज में धमाके के बाद लिंटर गिरने के हादसे के बाद अब जर्जर इमारत को गिराया जा रहा है। इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई थी। इमारत को गिराने से पहले ध्वस्तीकरण में जुटे मजदूरों को इंश्योरेंस कराया गया है। चार दिन पहले दौराला के जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज पर अमोनिया गैस से ब्लास्ट होने के बाद बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।12 को सुरक्षित निकाल लिया तो और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में बिल्डिंग गिराने के लिए 20 मजदूरों का पहले इंश्योरेंस कराया गया इसके बाद उन्हें ध्वस्तीकरण के काम में लगाया गया। फिलहाल इमारत का झुका हुआ हिस्सा गिराया जाएगा। जम्मू कश्मीर से ठेकेदार जगदीश 27 मजदूर लेकर शुक्रवार की सुबह पहुंचा था और करीब पौने 3 बजे जनशक्ति कोल्ड स्टोर पर दर्दनाक हादसा हो गया। कोल्ड स्टोरेज की ज्यादातर बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसको लेकर दो-तीन दिन से मंथन चल रहा था। पूर्व विधायक की ओर से कहा गया था कि जितनी जरूरी बिल्डिंग है उसे वह स्वयं गिरा देंगे। पूर्व विधायक की ओर से मंगलवार की सुबह करीब 20 मजदूर कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचे और वहां पर उनका इंश्योरेंस कराया जाएगा जिसके बाद बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त हिस्से पर झुकहै।हुए हैं उन्हें गिराया जाएगा। अभी फिलहाल एक हाइड्रा मशीन के साथ मजदूरों को लगाया गया है जो ड्रील मशीन गिराने का काम कर रहे हैं।