वर्ल्ड डेयरी सम्मिट में शामिल होंगे वर्क

वर्ल्ड डेयरी सम्मिट में शामिल होंगे वर्क
Share

वर्ल्ड डेयरी सम्मिट में शामिल होंगे वर्क, -इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के द्वारा “वर्ल्ड डेयरी सम्मिट -2022” का 12 से 15 सितंबर, 2022 तक आयोजन-
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा,12-सितम्बर,  देश भारत में 48 वर्षों के अंतराल के बाद ‘इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन’ के द्वारा “वर्ल्ड डेयरी सम्मिट -2022” का शानदार आयोजन , 12 से 15 सितंबर, 2022 तक ‘इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर, दिल्ली’ में किया जा रहा है। वर्ल्ड डेयरी सम्मिट-2022 का विषय “पोषण और आजीविका के लिए डेयरी” है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ल्ड डेयरी सम्मिट-2022 में दुनिया भर के 40 देशों के डेरी विशेषज्ञ/किसान/स्टूडेंट्स/प्रतिनिधि एवं डेरी इंडस्ट्री के बड़े बड़े पुरोधा/ज्ञानी भाग लेंगे। जोकि डेरी संबंधित सभी क्षेत्रों के सम्बंध में अपनी प्रतिभाओं का प्रकाश डालेंगें। उक्त वर्ल्ड डेयरी सम्मिट-2022 में देश के सबसे पहले सहकारी दुग्ध संघ, लखनऊ की ओर से, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार के पूर्व सदस्य दयाचन्द वर्क (मेरठ)  प्रतिभाग करने जा रहे हैं। दुनिया भर में डेयरी क्षेत्र के लिए इस आयोजन के महत्व को देखते हुए, भारत के  प्रधान मंत्री और  केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।  प्रधान मंत्री के सम्बोधन को 12 सितंबर 2022, 10:00 से 12:00 बजे के बीच मे लाइव दिखया जायेगा। डीसी वर्क ने आग्रह किया है कि सभी  अपने क्षेत्र के समस्त किसान, समस्त स्टाफ एंव अन्य डेरी से जुड़े हितधारकों को उपरोक्त कार्यक्रम को देखने के लिए प्रोत्साहित करें। डेरी सहकारी संघ एंव समितिया अपने-अपने कार्यालय एंव सार्वजनिक जगहों पर दूध उत्पादकों कों एकत्र करके कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था कर इस कार्यक्रम का लाभ लाखों किसानों तक पहुचाएं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *