पेपर देने गई छात्रा संदिग्ध हालात में गायब,
डीडीवी इंटर कालेज माधवपुरम में चल रही हैं छात्रा की परीक्षा
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड निवासी घर से परीक्षा देने के लिए निकली 12वीं की छात्रा संदिग्ध हालात में गायब हो गयी है। छात्रा के गायब होने से उसके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। छात्रा की बहन अनम पुत्री हामिद ने थाना पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन बुशरा उर्फ आशु की 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। वह घर से परीक्षा देने की बात कहकर निकली थीं। जब परीक्षा खत्म हो गयी और बुशरा घर नहीं पहुंची तो उसका मोबाइल ट्राई किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ जा रहा था। परिजनों ने सोचा कि शायद बैटरी खत्म हो गयी हो गयी या फिर परीक्षा की वजह से मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया होगा। जब काफी वक्त गुजर गया तो परिजन कालेज पहुंचे। वहां तब तक कालेज बंद हो चुका था। उन्होंने बुशरा की दोस्तों से भी जानकारी की। लेकिन कहीं से उसकी जानकारी नहीं मिली। तमाम रिश्तेदारों के यहां जानकारी की। रिश्तेदारों ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। घंटों इंतजार के बाद भी जब बुशरा घर नहीं लौटी तो थक हार कर थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को खबर दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती बालिग बतायी गयी है।उसकी परिजन व पुलिस तलाश कर रहे हैं।