ग्लोबल कनेक्ट का वृक्षारोपण

ग्लोबल कनेक्ट का वृक्षारोपण
Share

ग्लोबल कनेक्ट का वृक्षारोपण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ ने अपने हरिहर अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधों का निरीक्षण किया । लगातार पौधे लगाते हुए संस्था के सदस्यों ने बरसात के बाद सभी स्थानों पर जहां जहां पौधे लगाए थे उनका निरीक्षण किया और जो पौधे समाप्त हो गए थे उनको बदलकर उन जगहों पर दूसरे पौधे लगाए । ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह के अनुसार उनका हरिहर अभियान लगातार 3 महीने से चल रहा है और जितने भी पौधे संस्था ने लगाए हैं उनकी पूरी देखभाल की जा रही है । जो पौधे समाप्त हो गए हैं आज उनको बदलने का कार्य किया गया । संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने बताया की जितने भी पौधे अभी तक लगाए हैं उसमें से केवल 6 पौधे ही समाप्त हुए हैं जिनको आज नए पौधों से बदल दिया गया । उन्होंने अपील की कि सभी लोग पौधे जरूर लगाएं और अगर पौधे लगाएं तो उनकी देखभाल अवश्य करें अन्यथा पौधे लगाने का कोई फायदा नहीं है । उनका कहना है कि पेड़-पौधों की घटती संख्या देश की धरती के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक चिंतनीय विषय है । आज के पौधरोपण में ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , मंसूर खान , तनिष्क चौधरी , कुशाग्र चौधरी आदि मौजूद रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *