ग्लोबल कनेक्ट ने मनाया बाघ दिवस, सोशल ग्लोबल कनेक्ट संस्था ने गुरूवार को मेरठ में विश्व बाघ दिवस मनाया। इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था द्वारा शास्त्री नगर स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस और विश्व बाघ दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला वन अधिकारी( डी एफ ओ मेरठ ) राजेश कुमार रहे। उन्होंने छात्रों को प्रकृतिक संरक्षण का महत्व समझाते हुए उन्हें हर जन्मदिवस पर कम से कम एक पेड़ लगाने व उसकी देखभाल करने को प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधन सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है इसलिए उन्हें हम असीमित समझने की भूल न करे और उनका इस्तेमाल इस प्रकार करे कि आने वाली पीढ़ियों को भी उन संसाधनो का लाभ मिल सके। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने छात्रों के साथ क्विज़ का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्रों से प्रकृति से जुड़े सवाल पूछे जैसे भारत में कितने टाइगर रिज़र्व है,भारत मे प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरू हुआ? विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से पर्यावरण मित्र की ट्रोफी दी गयी। सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गयी। आज़ादी के 75वे अमृत महोत्सव पर भारत सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम में भी बच्चों से अपनी भागीदारी दिखाने को प्रेरित किया। सभी छात्रों से अपने व अपने दोस्तो के घर 11अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा लगाने को कहा गया। संस्था के युवा कॉर्डिनेटर उदित चौधरी ने छात्रों को बताया कि मनुष्य जाति को समझने की जरूरत है कि सिर्फ वो प्रकृति का केंद्र नहीं हैं बल्कि दूसरे जीव-जंतुओं की तरह ही एक छोटा सा हिस्सा है और दुर्भाग्य से मनुष्य ही प्रकृति के लिए ख़तरा बन चुका है इसलिए मनुष्य को जरूरत है कि वो अपना खोखला अहम छोड़कर प्रकृति का सम्मान करे। कार्यक्रम में ज़िला वन अधिकारी श्री राजेश कुमार जी, ऋचा सिंह, विपुल सिंघल,उदित चौधरी,रुद्राक्ष चौधरी ,कवल जीत सिंह ,वर्तिका सेठी,सरिता सिंह,स्वेता सिंह, सुषमा चौधरी, अमृता भसीन, नेहा आर्य आदि मौजूद रहे।