गोकशी पर हिन्दू स्वाभिमान संस्था में उबाल, महज बाहर घंटे के भीतर दो स्थानों पर कथित गोकशी की घटना को लेकर मेरठ की हिन्दू स्वाभिमान संस्था में जबरदस्त उबाल है। शुक्रवार को गोकशी की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले कंकरखेड़ा क्षेत्र के सरूरपुर में संदिग्ध गोवंश के अवशेष ठिकाने लगाने जा रहे एसओ कंकरखेड़ा भी कार्यकर्ताओं ने पीछा किया। सरूरपुर और कंकरखेड़ा क्षेत्र में कथित रूप से गोकशी की दो घटनाएं हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को हिन्दू स्वाभिमान संस्थान के अध्यक्ष अमित भारद्वाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस पर गोकशों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जा पहुंचे। मामलों की जांच कर आरोपियों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ज्ञापन लेने को एसडीएम सदर पहुंचे। अमित भारद्वाज ने जब कार्रवाई की बात कही तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। एसडीएम गाड़ी में बैठकर निकल गए। जानलेवा गरमी की परवाह न करते हुए तमाम कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू हो गयी। वहां सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गयी। प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी से मिलवाने की मांग कर रहे थे, उन्हें बताया गया कि जिलाधिकारी बाहर हैं। इस बीच वहां पर एडीएम सिटी दिवाकर सिंह आ गए। उन्होंने ज्ञापन लिया। अमित भारद्वाज का कहना था कि ऐसा क्या कारण है कि प्रदेश में गोवंश प्रेमी सरकार है और मेरठ में गोंवश की हत्या की घटनाएं रूक नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और आरोपियों का यह रिश्ता क्या कहलाता है। मौके पर ही एडीएम सिटी नपे एसपी सिटी व एसपी देहात से बात की और मामले में कठोर कार्रवाई को कहा। इस मोके पर अमित तोमर, गोपाल शर्मा, आचार्य गोपाल वत्स, सोनू शर्मा, अंकुर गर्ग, आकाश नादान, पवन चौधरी, वीरेन्द्र गुप्ता व चंदन गुप्ता आदि भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौजूद रहे।