सूरजकुंड पार्क के अच्छे दिन आए

सूरजकुंड पार्क के अच्छे दिन आए
Share

सूरजकुंड पार्क के अच्छे दिन आए,  मेरठ के सूरज कुंड पार्क के लगता है अच्छे दिन आ गए हैं। गुरूवार को यहां एक सुंदर कार्यक्रम हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल सात फेरे गढ रोड ने जानकारी दी कि   विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर की 10 संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से सूरजकुंड पार्क के सुंदरीकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने की व संचालन डा.मनीषा त्यागी और हरि विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्य मन्त्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने स्वच्छता की इस मुहीम की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। डीएफओ राजेश कुमार ने पेड़ों की महत्ता बताई व अधिकाधिक पौधे लगाने और बचाने का संकल्प कराया।
विपुल सिंघल सहित मौजूद पार्षदों ने अतिथियों को पुष्पहार व पटका पहना कर स्वागत किया। रंजना करियाना ने वन्दे मातरम व एपैक्स स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान गाया। जादूगर वी सम्राट ने मैजिक शो से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पूर्व आईएएस आर के भटनागर ने सभी पार्को की बेहतरी पर बल दिया। ई.देवेन्द्र मोहन ने कहा कि पार्क में हर माह कार्यक्रम होंगे। अगला कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग द्वारा योग दिवस पर 21 जून को होगा।डा.विश्वजीत बैम्बी,निकुंज,महेश रस्तोगी व ए के जोहरी आदि ने हर संभव सहयोग देने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में रजनीश त्यागी, वी पी शर्मा, अनिल शर्मा, अमित गोयल, बी बी शर्मा, राजीव सक्सेना, जसवंत शर्मा, ईशु बंसल, योगाचार्य अमरपाल, ममता गर्ग, ईशा पटेल सहित आइश्रे, हरितिमा, राउन्ड टेबल, पहल एक प्रयास, भारत विकास परिषद, क्लब-60 व इण्टेक आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *