NOBW महामंत्री का बैंकों का दौरा

NOBW महामंत्री का बैंकों का दौरा
Share

NOBW महामंत्री का बैंकों का दौरा, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) के राष्ट्रीय महामंत्री मनमोहन दास  ने बिजनौर और मेरठ नगर में प्रवास किया और कई बैंको की शाखाओं में जाकर बैंक कर्मचारियों से संपर्क किया। अपने इस संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बैंक कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और कर्मचारियों की कुछ समस्याओं का समाधान तो उन्होंने बैंक की शाखा में अपने भ्रमण के दौरान ही उच्च अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत ही करवा दिया। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री नवीन धारीवाल भी उनके साथ रहे। इस मौके पर मेरठ नगर के प्रसिद्ध नागा बाबा ट्रस्ट में उनके सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग सभी सरकारी बैंको और बीमा कंपनीयो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं भाग लिया। मनमोहन ने  कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में वामपंथी यूनियनों द्वारा कर्मचारियों पर नकारात्मक दवाब बना कर शोषित किया जा रहा है और जब बैंक कर्मचारी उसका विरोध करता है तो वामपंथी बैंक नेता, बैंक मैनेजमेंट के साथ मिलकर उस कर्मचारी का ओर अधिक शोषण करते हैं। उन्होंने कहा कि लाल गुलामी छोड़कर बोलो वंदे मातरम्।  वामपंथी यूनियनों  ने व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धी के लिए कर्मचारियों के हितों से समझोता किया और कर्मचारियों को हमेशा ही धोखा दिया है। आज बैंक कर्मचारियों के पास एन.ओ.बी.डबल्यू. के रूप में एक राष्ट्रवादी यूनियन मौजूद है जो उनके सुख दुःख में हमेशा साथ रहती हैं और पूर्णतया भारतीय है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों का आहवान किया कि चीनी समान की तरह ही इन चीन की नीतियों पर चलने वाले वाली वामपंथी विचारधारा की यूनियनों का अब बैंको में न तो कोई स्थान है और न ही कोई औचित्य। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के राजगोपाल कातीयान जी के द्वारा की गई जिसमे विभिन्न बैंक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमे राजीव अग्रवाल, अनुज त्यागी, अजय सैनी, ब्रिजेश सिंह, मुनि कुमार, राजीव त्यागी, सुमित शर्मा, प्रवेश आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *