सौ फीसदी परिणाम पर जश्न

सौ फीसदी परिणाम पर जश्न
Share

सौ फीसदी परिणाम पर जश्न, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12 के टॉपर्स हर्ष गर्ग ने 97.20 प्रतिशत, कशिश सिरोही ने 96 प्रतिशत, ओरांशी कंबोज ने 95.40 प्रतिशत, स्कंध हांडा ने 94.40 प्रतिशत, अर्पित त्यागी ने 94.20 प्रतिशत, फुरकान चौहान ने 93.40 प्रतिशत, हिमांशु सिंह ने 93 प्रतिशत, आयुषी तिवारी ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 के टापर्स बीनिश चौहान ने 98 प्रतिशत, श्रेय शर्मा ने 95.80 प्रतिशत, आदित्य कुमार मिश्रा ने 94.40 प्रतिशत, प्रणव धामा ने 93.60 प्रतिशत, काव्या गर्ग ने 92 प्रतिशत, अपराजिता राणा ने 91.40 प्रतिशत, रितिका बिल्टोरिया ने 90.80 प्रतिशत, रिया ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंध निदेशक डा. मयंक अग्रवाल और श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को ‘परिश्रम ही सफलता की कुंजी है’ का सूत्र बताते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने के लिये प्रेरित किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें जीवन में सफल होने का प्रेरक मार्ग बताया।

इंटरनेशनल नर्सेज डे

मेरठ। इंटरनेशनल नर्सेज डे पर आईआईएमटी के नर्सिंग विभाग ने मिशन ‘निरामया’ के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं नर्सिंग टीचर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ब्रांच मेरठ जोन के सहयोग से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के 93 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नर्सिज के महत्व को लोगो तक पहुचाना तथा नर्सिंग व्यवसाय के प्रति लोगो को जागरूक करना था। ‘हमारी नर्सिज हमारा भविष्य’ इस साल का नर्सेज डे का थीम है। आज के दिन हम सब नर्स को उनके समाज के प्रति योगदान के लिए धन्यवाद देते है। हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी। इसके अलावा  आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में नर्सिंग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, उप मेडिकल अधीक्षक डॉ. विनाल कुमार धमीजा, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्य आशा यादव जी, डायटीशियन ज्योति सिंह एवं सभी नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महोदय ने सभी नर्सिंग स्टाफ को इस दिन का महत्व बताया व सभी को अपना कार्य पूरी मेहनत एवं लग्न से करने के लिये प्रेरित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *