राजेन्द्र अग्रवाल के आवास पर राज्यपाल,
मेरठ। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के आवास पर रविवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंंचे। पूर्व सांसद ने शास्त्रीनगर चाणक्यपुरी स्थित अपने आवास उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल ने राजेन्द्र अग्रवाल के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इनके अलावा हर्ष गोयल, नरेन्द्र राष्ट्रवादी आदि भी मौजूद रहे। राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने आवास पर आगमन पर आरिफ मोहम्मद खान का आभार भी व्यक्त किया। आरिफ मोहम्मद खान ने राजेन्द्र अग्रवाल को भाजपा के वरिष्ठ व निष्ठावान नेता बताया।