GPA किताब कापी एक्सचेंज मेला

GPA किताब कापी एक्सचेंज मेला
Share

GPA किताब कापी एक्सचेंज मेला, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा छठे किताब – कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले के आयोजन की तैयारी के लिए शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर मीटिंग आयोजित की गई जिसमे 18 मार्च से तीन चरणों मे छठे बुक एक्सचेंज मेले को लगाने का निर्णय लिया गया । पिछले 6 वर्षों से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगातार निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसमें जिले के हजारों अभिभावक शामिल होकर आपस मे एक दूसरे से किताब – कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज कर लाभ उठाते है जीपीए द्वारा यह मेला हर वर्ष पूर्ण रूप से निःशुल्क लगाया जाता है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मुहिम बुक एक्सचेंज मेले को अपार सफलता और समर्थन मिल रहा है जहां उत्तर प्रदेश सहित भारत के अनेको राज्यो में अभिभावक संघों , एनजीओ एवम अन्य सामाजिक संस्थाओं ने बुक एक्सचेंज मेला लगाना शरू कर दिया है वही कुछ निजी स्कूल भी इस मुहिम में शामिल होकर आगे बढ़ा रहे है अभिभावको को महँगे दामों से किताब कॉपी खरीदने से राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार छठे वर्ष के बुक एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण दिनाँक 18 व 19 मार्च 2023 दिन शनिवार व रविवार को विजय नगर के सेक्टर 9 स्थित रामलीला ग्राउंड , दूसरा चरण दिनाँक 25 व 26 मार्च को दिन शनिवार एवं रविवार को राज गेस एजेंसी के पास नेहरू हाकी स्टेडियम ,शास्त्रीनगर , तीसरा चरण 2 अप्रैल 2023 दिन रविवार को यार्क ग्राउंड , करकर मोड़ , राधा कुंज , डेल्टा कालोनी में होगा इस बार यह मेला तीन चरणों मे लगाया जायेगा जिसमे शास्त्रीनगर , विजय नगर और हिंडन पार में डेल्टा कालोनी शामिल है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी एवम उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि इस निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य जहाँ एक तरफ हर साल किताब – कॉपी प्रिंटिंग के नाम पर लाखों पेड़ो को कटने से बचा पर्यावरण की रक्षा करना है वही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष महँगे दामों पर अभिभावको को किताब कॉपी खरीदने की विवशता से मुक्ति दिलाना है हम अभिभावको से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पुस्तक मेले शामिल होने की अपील करते है साथ ही देश के सभी अभिभावक संघ , एनजीओ एवम समाजिक संगठनों से भी अपील करते है कि वो अपने अपने राज्यो एवम क्षेत्रो में पुस्तक मेले का आयोजन करे जीपीए के सचिव अनिल सिंह , प्रवक्ता विनय कक्कड़ एवम धर्मेंद्र यादव ने कहा कि निःशुल्क किताब कॉपी एक्सचेंज मेले के माध्य्म से जिले के अभिभावको को पर्यावरण के प्रति सजग कर पेड़ो को कटने से बचना एवम अभिभावको को हर वर्ष मेहँगी किताब कॉपी खरीदने से मुक्ति दिलाना है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *