सहयोग संस्था का तरंग आयोजन

सहयोग संस्था का तरंग आयोजन
Share

सहयोग संस्था का तरंग आयोजन, सहयोग सामाजिक संस्था द्वारा होली उत्सव पर सरदार पटेल इंटर कालेज मेरठ में हास्य व्यंग से भरपूर अखिल भारतीय महाज्ञानी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक डॉ यश कुमार ढाका को महाराजा महाज्ञानी -2023 और कवयित्री नीलम मिश्रा ‘ तरंग ‘ को महारानी महाज्ञानवती -2023 चुना गया साथ ही गाजियाबाद के ओज कवि वैभव शर्मा को महाज्ञानी का मंत्री और शास्त्रीय गायिका ऋतु अग्रवाल को महारानी महाज्ञानवती की दासी चुना गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार शांडिल्य एडवोकेट ने संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी।  डॉ यश कुमार ढाका ने हास्य विषय पर लेखनी चलाने काे कहा। नीलम मिश्रा ने कहा कि नमस्ते भारत का अभिवादन तरीका है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाचार्य डा नवीन कुमार तोमर ने छात्रों को वन की महत्ता बताते हुए कहा कि बिना वन के जीवन नहीं है।  संरक्षक सत्य पाल दत्त शर्मा ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है।अध्यक्षता संस्था संरक्षक डॉ प्रेम कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर कवि सम्मेलन भी हुआ। इसमें  ऋतु अग्रवाल ने सूफी गज़ल, अरुणा पंवार, मुक्ता शर्मा,  रचना सिंह वालिया, डा. यश कुमार ढाका, सुधाकर आशावादी, अनुभव शर्मा, कवि वैभव शर्मा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिंदुस्तान अख़बार के संवाददाता सलीम अहमद को सहयोग सम्मान,-2023 से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता डॉ प्रेम कुमार शर्मा ने की तथा सफल संचालन संस्था अध्यक्ष दिनेश कुमार शांडिल्य एडवोकेट ने किया। कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर नवीन कुमार तोमर ने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *