भरत मिलाप की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

भरत मिलाप की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
Share

भरत मिलाप की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन,

श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा श्री भरत मिलाप की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।
श्री भरत मिलाप शोभा यात्रा समिति के संयोजक अजय गोयल, मनोज वर्मा, उमा शंकर पाल रहे।
मुख्य उद्घाटन कर्ता राज किशोर रस्तोगी, मुख्य पूजन कर्ता मनोज गुप्ता नई मंडी, हर्षित गोयल नई मंडी, तिलक कर्ता नीरज मित्तल, कुशल गोयल व अजय मांगलिक रहे। विशेष उपस्थिति सुनील भराला ,संजीव गुप्ता की रही ।अशोक मित्तल ,कपिल गुप्ता ,आशीष सिसोदिया, अमित त्यागी ,अंकित प्रजापति का सहयोग रहा।

प्रभु श्री राम और भरत के मिलन के बाद, अयोध्या बनी मेरठ नगरी में शोभा यात्रा निकाली गई।
प्रभु श्री राम, भरत, शत्रुघ्न व लक्ष्मण रथ पर एक साथ बैठे।
भक्तों ने फूलों और गुलाब की पंखुड़ियों से श्री राम का स्वागत किया।
शोभा यात्रा में ढोल, बैंड,नगाड़े और शंख की ध्वनि से वातावरण गूंज उठा।
इस यात्रा ने श्री राम की विजय और घर वापसी का जश्न मनाया।

भरत मिलाप शोभायात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुदड़ी बाजार, बजाजा ,सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की बीरू कुआं होती हुई निजी स्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई।
आज की बरात में ताशा, 2 नपीरी वादक, व 4 बैंड के साथ निकाली गई।
श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के बैनर के पीछे जुगल किशोर का ताशा, गणेश जी रिद्धि सिद्धि संग, हनुमान जी, राजा बैंड, सीता जी के साथ लव कुश, बांसुरी पर मीरा जी, राम दरबार में हनुमान जी द्वारा गुणगान, डमरू पर शंकर पार्वती जी, श्री बांके बिहारी संग राधा जी, भारत चमन बैंड, अहिल्या उद्गार, बैल पर शंकर पार्वती जी ,अशोक वाटिका में सीता जी, वामन भगवान राजा बली ,नरसिंह भगवान एवं भक्त प्रहलाद, श्री कृष्ण रथ पर पहिया उठाते हुए, रवि बैंड , भरत के तीर पर हनुमान जी, नपीरी राजकमल, शमा लाइट ,रथ अग्रसेन महाराज जी व साउंड, मां अन्नपूर्णा द्वारा शंकर जी को भिक्षा, जगदीश बैंड , नपीरी रूपा, रथ महाराज श्री राम का रहा।

इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, संचालक राकेश शर्मा, राकेश गर्ग, आलोक गुप्ता (गुप्ता क्लासेज) अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल, आनंद प्रजापति, अनिल गोल्डी दीपक शर्मा, विपुल सिंघल ,संदीप गोयल रेवड़ी, मयंक अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अपार मेहरा, विपिन अग्रवाल ,लोकेश शर्मा ,मनोज दवाई, डॉ टी सी शर्मा, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *