हरित प्रदेश निर्माण समिति की बैठक, मेरठ में हरित प्रदेश निर्माण समिति की बैठक समिति के सचिव शक्ति राज एडवोकेट के निवास स्थान ग्लोबल सिटी गंगानगर में समिति के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर मेराजुद्दीन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने हरित प्रदेश के निर्माण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये अध्यक्ष डॉक्टर मेराजुद्दीन अहमद ने कहा कि हरित प्रदेश की मांग बहुत पुरानी है। प्रदेश की अधिक जनसंख्या को देखते हुए हरित प्रदेश का बनना बहुत आवश्यक है। हरित प्रदेश के बनने से हरित प्रदेश के जिलों के निवासियों को बहुत लाभ मिलेगा अलग हरित प्रदेश बनने से हाई कोर्ट की बेंच, माध्यमिक शिक्षा आयोग निदेशालय, उपभोक्ता आयोग की बेंच एवं अन्य समस्त महत्वपूर्ण निदेशालय एवं बेंच की स्थापना हो पाएगी बैठक में संयोजक मनीष प्रताप , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह , महासचिव डॉक्टर कर्मेंद्र सिंह ,जगत सिंह एडवोकेट, राजकुमार गुर्जर एडवोकेट ,अनिल जंगाला एडवोकेट, अंकित चौधरी, आदेश प्रधान कोमल सिंह राकेश रस्तोगी , विपिन कुमार , करण प्रताप , प्रकाश वीर एडवोकेट उपस्थित रहे.! बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया कि हरित प्रदेश अलग राज्य के लिए अब प्रभावी आंदोलन का वक्त आ गया है। तमाम लोग जो अलग राज्य चाहते हैं उन्हें एक मंच पर आना चाहिए। जब तक अलग राज्य नहीं बनेगा तब तक इस क्षेत्र का विकास नहीं होगा।