हादसे पर शेरा ने जताया दुख, यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता नुकुल गुर्जर व शेरा जाट के नेतृत्व में उड़ीसा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसे पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर दुख जताते हुए अपनी संवदेनाएं व्यक्त की हैं। ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। . मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शेरा ने सरकार से मांग की कि . प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10 लाख रुपए सरकार को देने चाहिए। सामान्य धायल व्यक्ति को 1 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की नैतिक जिम्मेदारी होने के लिए हादसे मे लापरवाही के कारण इस्तीफा देना चाहिए। कैंडल मार्च में अरुण पाल, शिवम भड़ाना, प्रशांत डागर, विनय गुर्जर, अक्षय यादव,विशाल ठाकुर,साहिल, शुभम पाल मौजूद रहे।