कचरा प्रबंधन वर्कशॉप का समापन

कचरा प्रबंधन वर्कशॉप का समापन
Share

कचरा प्रबंधन वर्कशॉप का समापन, आईटीसी लिमिटेड एवं नगर विकास विभाग उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर निगम मेरठ के ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हुआ। जिसमे अपर नगर आयुक्त श्री प्रमोद कुमार व सहायक नगर आयुक्त श्री बृजपाल सिंह द्वारा भी प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन किया गया व कूड़े के सही निपटान पर जोर दिया गया। इस कार्यशाला में नगर निगम के समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, समस्त सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारियों को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कुशल प्रशिक्षक श्री पमीष कुमार , श्री वरदान मेहरोत्रा, श्री शुभम मिश्र , अजय व मनीष  के द्वारा दिया गया। इस कार्यशाला में ठोस कचरा प्रबंधन के अंतर्गत किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम , मोहल्ला समिति की भूमिका एवं उत्तरदाईत्व के साथ साथ कचरे के पृथकीकरण का महत्व एवं कचरे की नजदीकी इकाई पे प्रबंधन पर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ाव पर ज़ोर दिया गया। इसके साथ साथ व्यवहार परिवर्तन के सातों चरणो पर विस्तृत चर्चा की गयी व कचरा प्रबंधन की विकेन्द्रीकृत तकनीक , समिति गठन प्रक्रिया व कर्मचारियों की भूमिकाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अंतिम दिन मॉक सेशंस कर्मचारियों को भी करवाये गए व ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए गए। यह कार्यशाला के बाद यह मॉडल को सम्पूर्ण नगर निगम में जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा।

बड़ा सवाल अभी बाकि

कचरा प्रबंधन की यदि बात करें तो अब तक इसको लेकर नगर निगम प्रशासन का रवैया दो कदम आगे चार कदम पीछे वाला रहा है। अनेक योजनाएं बनायी जाती हैं। लेकिन फिलहाल जहां पर डंपिंग ग्राउंड बनाए गए हैं, वहां समस्याएं जस की तस बनी हुई है। दावों के मुताबिक अभी समस्या के हल की दिशा में बढ़ते नजर नहीं आ रहे हैं। बातें लुभावनी हैं, लेकिन जब तक लोहिया नगर सरीखे डंपिंग ग्राउंड की समस्या खत्म न हो तब तक कुछ भी उम्मीद करना जल्दबाजी होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *