शारदा ने की दिल से कांवड़िया सेवा

शारदा ने की दिल से कांवड़िया सेवा

शारदा ने की दिल से कांवड़िया सेवा,  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की फैक्ट्री श्री शारदा प्रिंट दिल्ली रोड पर आज कांवड़ सेवा शिविर के दूसरे दिन कावड़ सेवा की शुरुआत  शारदा  की माताजी श्रीमती संतोष रानी गोयल ने भोले बाबा की पूजा आरती करके की इस मौके पर शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा व पूर्व महापौर हरिकांत आहलूवालिया,  भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, आलोक सिसोदिया, आरएसएस के अमित अग्रवाल, वैश्य समाज सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, रुचि सिंगल, विपिन अग्रवाल,  उमेश शारदा, माधव गोविंद आदि ने शिव भक्तों की सेवा कर उनको प्रसाद ग्रहण कराया! शारदा  ने  चिकित्सा शिविर में शिव भक्तों की अपने हाथों से मरना पट्टी कर सेवा की एवं शिविर के बाहर कांवरियों को जलपान कराया। शारदा ने शिव भक्तों पर फूलो की वर्षा कर शिव भक्तों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।उन्हाेंने कहा कि कावड़ लाने वाले शिव के भक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। शिविर में नहाने, आराम, सुबह की चाय पकौड़े व दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था की है। शारदा परिवार को लगता है कि भोले बाबा की सेवा में ही सच्ची भक्ति है। भाजपा वरिष्ठ नेता  शारदा  ने कहा देश में  नरेंद्र मोदी  एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में हिंदू एवं हिंदुत्व को एक मान सम्मान मिला है कांवरियों पर जिस प्रकार से आसमान से योगी आदित्यनाथ  ने फूलों की वर्षा की है हर एक कदम पर गाजे बाजे डीजे से भगवान भोले का नाम जिस प्रकार से लिया जा रहा है इससे यह लगता है कि देश एवं प्रदेश में अब रामराज आ गया है क्योंकि पहले की समाजवादी पार्टी की सरकार में डीजे और यात्राओं में अर्चना पैदा की जाती थी लेकिन अब श्री योगी जी ने शासन प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखे हैं कावड़ यात्रा में भक्तों को कोई परेशानी ना हो पाए। उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी को अपना आदर्श व देश का विकास बताया।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *