तीज पर है बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी

तीज पर है बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी
Share

तीज पर है बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी, महिलाओं के सबसे बड़े पर्व तीज पर इस बार बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी है। इस सेलिब्रेशन की तैयारियों को फाइनल टच देने के लिए बुधवार को वैश्य समाज सेवा समिति की महानगर अध्यक्ष पूनम सिंहल की अध्यक्षता में डिंपल सिंहल के आवास 210-बी वेस्टर्न रोड सदर मेरठ में एक बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रभारी रूचि सिंहल,  जिला अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, नीना सिंघल, अर्चना गोयल, अनु अग्रवाल, ममता गुप्ता, शिप्रा बंसल, प्रियंका गुप्ता, सपना मित्तल, नीतू गुप्ता, मोनिका बंसल, मीरा एलेन आदि बहनें उपस्थित रहीं व तीज उत्सव से संबंधित व संस्था के अन्य विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। सभी इस बात पर एक राय थी कि इस बार का तीज उत्सव यानि सेलिब्रेशन जबरदस्त होना चाहिए। दरअल बीते साल तो कोरोना संक्रमण की वजह से केवल तीज ही नहीं बल्कि अन्य भारतीय परंपरागत पर्व भी फीके ही रहे। कोरोना प्रोटोकाल की बंदिशें समेत कई कारण रहे जो पारिवारिक माहौल में पर्व पर जो उत्साह व उल्लास नजर आता रहा है वो नजर नहीं आया, लेकिन बैठक में सभी बहनें  इस बात पर एक राय थीं कि इस बार का तीज सेलिब्रेशन धमाकेदार होना चाहिए। सेलिब्रेशन में कोई कोर कसर न रहे जाए। सभी को अपना बेस्ट देना चाहिए। दअरसल तीज का पर्व ही पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है। बैठक में इस बात पर भी मंथन किया गया कि क्या-क्या करना चाहिए। किस को क्या जिम्मेदारी तीज सेलिब्रेशन की सौंपी जाए। साथ ही सबको यह भी प्रस्ताव दिया गया या कहें आफर दिया गया कि वह अपनी च्वॉइस से जिम्मेदारी या फिर तीज सेलिब्रेशन की जिम्मेदारी चुन सकती हैं। बहनें भले ही कोई भी जिम्मेदारी चुनें, लेकिन कुछ मिलाकर तीज का जो कार्यक्रम होना है,  उसे यादगार बनाने में  कसर नहीं रहे। कार्यक्रम एक दम शानदार हो। इस पर सभी बहनें सहमत व उत्साहित भी नजर आयीं। लेकिन बड़ा सवाल कि इस सेलिब्रेशन को यादगार किस प्रकार से बनाया जाए, इस पर भी मंथन होता रहा। कुछ बहनें किस ब्यूटी पार्लर मेंं जाना है इस पर गुफ्तगू करती नजर आयीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *