हादसों का कारण लापरवाही

हादसों का कारण लापरवाही
Share

हादसों का कारण लापरवाही, मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में बी0एड़ एवं एम0एड़0 के छात्र/छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु ‘‘यातायात सुरक्षा जागरूकता’’ विषय पर श्री सुदेश कुमार (सेवानिवृत्त), पुलिस उपाधीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान के अन्तर्गत यह बताया गया कि समस्त जनसमुदाय को यातायात नियमों की जानकारी होनी आवश्यक है, चूँकि जानकारी के अभाव में ही आजकल दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। निदेशक डॉ0 निर्देष वशिष्ठ जी ने अतिथि का स्वागत करते हुए विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।  प्राचार्या डॉ0 ऋतु भारद्वाज ने अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस व्याख्यान का संचालन डॉ0 नीता गौड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी, डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 रचना त्यागी, डॉ0 अमित कुमार, डॉ0 प्रतिमा, डॉ0 तबस्सुम, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 नीरू चौधरी, डॉ0 देवेश गुप्ता, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, शिखा मंगा, अश्वनी ठाकुर, शशांक गोयल, चिराग जैन, संयम जैन, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, लकी, अपार शर्मा, सृष्टि वशिष्ठ, राधे श्याम, राजीव पोसवाल, आकाश शर्मा, कमल सिंह, सुमन सिंह, अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार गौतम, राजीव कुमार, प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

दौड़ लगाकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर 2 किमी की दौड़ का शुभारंभ किया। कुलपति  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। विश्वविद्यालय परिसर में दौड़ लगाते हुए छात्रों ने हाथों में लिये पोस्टर और नारों से सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। दौड़ का समापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 वीपी राकेश ने किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ कन्हैया ने सभी छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवियों और विभाग के संकाय सदस्यों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ दीपशिखा राघव, डॉ देव प्रकाश, डॉ पंकज, प्रगति राठी, अर्चना शर्मा, आशीष व ईशू यादव उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *