हनुमान धाम में रामायण का समापन

हनुमान धाम में रामायण का समापन
Share

हनुमान धाम में रामायण का समापन,  शामली। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर चल रहे सम्पूर्ण रामायण पाठ का रविवार को राम नवमी के अवसर पर समापन हो गया। इसके उपरांत शहर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभयात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई। शहर के मंदिर ठाकुरद्वारा से भी रामनवमी शोभयात्रा बडी धूमधाम के साथ निकाली गई।  विशाल भंडारों का भी आयोजन किया गया।  शोभित वालिया की रिपोर्ट:  रविवार को श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित सम्पूर्ण रामायण पाठ का राम नवमी के अवसर पर विधिवत समापन हो गया। इसके उपरांत  भगवान राम नवमी की शोभयात्रा शहर के मुख्य बाजारों से निकाली गई, जो  मंदिर प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का अनेकों स्थानों पर फूलों से स्वागत किया गया। शोभायात्रा मेंरामायण पाठ भी किया जा रहा था।  इस अवसर पर प्रधान सलिल द्विवेदी, मुकेश मैनेजर, पंडित प्रभुशंकर शास्त्री, रमेश कुमार, उपेन्द्र द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, जोगेन्द्रपाल सेठी, अनुराग शर्मा, हिमांशु गौतम आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के बडा बाजार स्थित मंदिर ठाकुर द्वारा से भी भव्य राम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्रीराम का जयघोष किया गया। शोभयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई। वही दूसरी ओर मां शाकुंभरी देवी सेवा संघ द्वारा राम नवमी के मौके पर मौहल्ला पंसारियान स्थित सती वाला मंदिर शामली में मासिक भंडारे का आयोजन किया। पंडित छोटेलाल ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई जिसके मुख्य यजमान दीपक गर्ग, सहपरिवार रहे। इस मौके पर राकेश कुमार गर्ग, संजय दीवान, सुरेंद्र बंसल, भोरी लाल संगल, सुनील कुमार, अशोक कुमार, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, नरेंद्र, रेखा, मीनाक्षी, बृजबाला, कमलेश आदि उपस्थित रहे।

शामली। दिव्य योग संस्थान ट्रस्ट द्वारा भारतीय योग संस्थान के 56वे स्थापना दिवस पर सामूहिक योग साधना का आयोजन नगर पालिका परिषद प्रांगण में किया गया।  संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन,भुजंगासन, मर्कटासन आदि आसन कराए गए। उ इस अवसर पर रमेश बजाज, गिरीश गर्ग, श्रवण संगल, ऋषिपाल गोयल, मनोज शर्मा, राजेश गुलाटी, रवि अग्रवाल, दीपक रूहैला, दिनेश, प्रदीप पुंडीर, नीलम शर्मा, शिक्षा शर्मा आदि मौजूद रहे

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *