हापुूड़ रोड पर हिन्दू नव वर्ष मनाया, हापुड़ रोड मेरठ पर पहली बार भव्य भारतीय हिंदू नव वर्ष का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंट बोर्ड उपाध्क्ष बीना वाधवा व भाजपा नेता सुनील वाधवा भी मौजूद रहे। हिंदू जागरण मंच महानगर संयोजक ललित गुप्ता अमूल के नेतृत्व में भारतीय हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष में हापुर रोड अमूल डेरी के पास प्राचीन शिव मंदिर पर हवन पूजा एवं भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ साथ ही तोते ,चिड़िया व अन्य पक्षियों को आजाद करके भारतीय नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी हवा में गुब्बारे छोड़े गए, भारत माता का भव्य सेल्फी प्वाइंट बनाया गया कई चौराहों पर भारत माता का सेल्फी प्वाइंट था जिस पर कई लोगों ने आकर मोबाइल से फोटो खींचे अद्भुत नजारा देखने को मिला था जो आज तक कभी नहीं हुआ।।। स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए हिंदू नव वर्ष के ऊपर उसके बाद बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया ।इसके बाद हरे रामा हरे कृष्णा मंडली ने बहुत ही सुंदर कीर्तन किया जिससे वातावरण बहुत ही सुंदर हो गया था वही बच्चों ने झूले झूल कर व गुब्बारे उड़ा कर आनंद लिया ।।मौजूद पदाधिकारी मुख्य अतिथि परवेंदर सिंह शेखावत प्रांत संयोजक, अतिथि भारत भूषण मेरठ प्रांत संपर्क प्रमुख, क्षेत्रीय संगठन हितेश बंसल जी ,जिला संयोजक रजनीश रोहतक , संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज, मुख्य यजमान श्रीमती बीना वाधवा , सुनील वाधवा , सुनील शर्मा, सह संयोजक प्रदीप कौशिक, कुलदीप वर्मा, अभिषेक चौहान महिला सम्मान कार्यकारी सदस्य ममता त्यागी, वंदना वर्मा, कमल खटीक मेरठ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, अजय गर्ग एडवोकेट विधि सदस्य, कार्यक्रम के आयोजक सर्वे सर्वा सुधांशु गिरी महाराज, रूपा जैन सदस्य बाल कल्याण समिति मेरठ जनपद गगन सोम युवा वाहिनी, राजीव गुप्ता काले पार्षद ,बाबूलाल गुप्ता आलोक रस्तोगी ,अंकुर गोयल, अशोक रस्तोगी, रजनीश कौशल मनु भारद्वाज ,अंजली वर्मा, बरखा गुप्ता . शौर्य कंसल, प्रणय रस्तोगी, नगेंद्र कंसल, काजल सैनी , अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।