हाथ से हाथ जोड़ो 26 मार्च तक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी के सँयुक्त नेतृत्व में जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट कार्यलय से पुरानी तहसील स्थित शहीद स्मारक तक पदयात्रा कर शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मेरठ के बुढाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यकर्ताओ के द्वारा की गई। संगठन के जिला प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने जानकारी दी कि कांग्रेस द्वारा 26 जनवरी से 26 मार्च तक “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान शुरू किया गया है। हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि 26 जनवरी से 26 मार्च के “हाथ से हाथ जोड़ो”अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान के तहत पार्टी । वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो यात्रा के बीच जनमानस के साथ किये सवाद के समय प्राप्त जनमानस की समस्याओं व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चार्जशीट जनता के बीच पहुँचाएगी। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पार्टी ढाई लाख ग्राम पंचायतों , करीब 600000 गांव और 1000000 मतदान केंद्रों पर जाएगी। पार्टी ने पहली बार ऐसा अभियान शुरू किया हैं, अभियान 26 मार्च तक चलेगा इसके तहत कार्यकर्ता हर घर तक राहुल गांधी का खुला पत्र और केंद्र की विफलताओं पर चार सीट पहुंचाएगी । राहुल गाँधी जी का पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में हैं। राहुल गांधी जी के पत्र के साथ ,सरकार के खिलाफ चार्जशीट हिंदी व अंग्रेजी के साथ सभी क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार की गई हैं। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा व जनसम्पर्क में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, आदित्य प्रकाश शर्मा,धूम सिंह गुजर्र,रंजन शर्मा,सतीश शर्मा,विनोद मोघा,हनीफ कुरैशी,नवनीत नागर, मोहिउद्दीन गुडू, चो0 शमशुद्दीन,महेन्द्र गुजर्र, रविन्द्र सिंह,रोबिन नाथ गोलू,नईम राणा,यासर सैफी, अनिल अरोड़ा,ठा0 सुरेन्द्र सिंह, फुरकान अंसारी,संजीदा बेगम,नगमा,सुनीता मंडल,डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा,डॉ प्रभात गौतम,हासिम अंसारी,राकेश मिश्रा,आदि उपस्थित थे।