हे राम! मां की डांट पर दे दी जान,
मेरठ/मां व भाई की गलत लोगाों की संगत से दूर रहने की नसीहत इतनी बुरी लगी कि युवक ने कमरे में जाकर कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मारकर जान दे दी। मामला भावनपुर थाना के गढ रोड एपेक्स कालोनी स्थित मकान नंबर 94 निवासी युवराज राणा से जुड़ा है। जितने देर रात तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताया जाता है कि इन दिनों उसकी संगत बहुत खराब लोगों के साथ थी। इसको लेकर उसकी मां चचल राणा व भाई तरूण राणा बहुत परेशान थे। बताया गया है कि पिछले दिनों युवराज ने अपने गलत दोस्तों के चक्कर में बुलेट बाइक भी भेज दी। उसको बेच कर मिले पैसों का क्या किया यह किसी को नहीं पता। बताया जाता है कि बीती रात भी मां व भाई उसको समझा रहे थे कि जिन लोगों के साथ उठता बैठता है वो सहीं नहीं है। बातचीत के दौरान काफी गरमा-गरमी भी हो गयी बतायी जाती है। मां व भाई की समझाने के लिए दी गयी नसीहत युवराज राण को इतनी ज्यादा बुरी लगीं कि उसने कमरे में भीतर जाकर कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर जान दे दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन भीतर दौडेÞ तो वहां फर्श पर खून फैला हुआ था। पास ही युवराज राणा का शव पड़ा था। समीप ही तमंचा भी था।
युवराज के इस कदम से घर में कोहराम मच गया। लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौके से वो तमंचा भी बरामद कर लिया गया है जिससे आत्महत्या की बात परिजनों ने बतायी है। पलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी कोई तहरीर भी नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।