हे राम! पूरा परिवार काट डाला,
मेरठ/लिसाड़ीगेट के सोहेल गार्डन में किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई। शहर के भीड़ वाले इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुसिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शहर भर के थानों की पुलिस फोर्स व भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी तलब कर ली गयीं। जांच के लिए फॉरेसिंक टीम बुला ली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रुड़की के रहने वाले राज मिस्त्री का काम करने वाला मोइन पुत्र नसीर का परिवार लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में साजिद के मकान में किराए पर रहता है। करीब दो माह पहले मोइन रुडकी स्थित अपना मकान व जमीन बेचकर पत्नी असमा व तीनों बेटियों अक्सा 8 साल, अदिबा 2.5 साल व एक अन्य छह माह की मासूम को लेकर मेरठ आ गया था। उसने लिसाडीगेट के सोहेल गार्डन में एक प्लाट खरीदा था। इस प्लाट पर बीती शाम मोइन ने लैंटर डाला था। मजदूरों को भेजकर वह अपने घर परिवार के पास आ गया था। तब से उसको किसी ने नहीं देखा था। किराए के जिस मकान में वह रहता था, उसके मेनगेट पर ताला लटका था।
भाई कर रहा था तलाश
मोइन का बड़ा भाई तस्लीम इसी क्षेत्र के पौदीना इलाके में रहता है। तस्लीम अपने भाई के मोबाइल को सुबह से मिला रहा था। लगाताार स्वीच आॅफ जा रहा था। तस्लीम का एक और भाई मोबिन भी सोहेल गार्डन में रहता है। उसने मोबिन से पूछा कि मोइन कहा हैं। जो दो भाई बाहर रहते हैं उनसे भी मोबाइल पर जानकारी ली, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। शाम को तस्लीम व मोबिन तलाशते हुए मोइन के घर जा पहुंचे। पड़ौसी जान मोहम्मद ने उन्हें बताया कि कल शाम से ना तो बच्चे ना ही मोइन व उसकी पत्नी असमा को किसी ने देखा है। कोई वजह ऐसी नजर नहीं आ रही थी कि मोइन पत्नी व बच्चों को लेकर कहीं जा सकता है। तस्लीम पड़ौस के मकान से छत के रास्ते मोइन के मकान के भीतर गया।
भाई-भाभी व मासूमों की लाश देकर चींख पड़ा
तस्लीम नीचे उतरा और भीतर कमरे में जहां बेडरूम था वहां गया तो सामने भाई, भाभी व तीनों भतीजियों के रक्त रंजिशत शव पडेÞ थे। उनकी लाशें देखकर उसकी चींख निकल गयी। वह चींखता हुआ जीने के रास्ते ऊपर दौड़ा और चिल्लाया कि किसी ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। मारा डाला है। यह सुनते ही मोहल्ले वाले जमा हो गए। मेनगेट का ताला तोड़कर भीतर गए तो जिसने भी भीतर का मंजर देखा उसकी रूह कांप गयी। चार लाशें प्लास्टिक के बोरों में बंद मिली हैं जबकि एक मासूम का शव बिना बोरे के मिला है। बताया गया कि सभी की गला काटकर हत्या की गई है। हत्या कर शव बेड में छिपाए, पत्थर काटने की मशीन से गला रेता गया।
लखनऊ तक गूंजा-अधिकारी दौडे
सोहेल गार्डन में तीन मासूम समेत पांच की निर्मम हत्या की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी। उसके बाद कमिश्री, एडीजी, डीआईजी, डीएम व एसएसपी के अलावा एसपी सिटी व शहर के सभी सर्किल के सीओ और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
गहनता से छानबीन में जुटी पुलिस, पड़ोसियों से पूछताछ जारी
मौके पर पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की ज रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने बुधवार से ही किसी को घर से बाहर निकलते और न ही किसी को भीतर जाते हुए देखा। हत्या कर शव बेड में छिपाए, पत्थर काटने की मशीन से गला रेता
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में हत्या कर शव बेड में छिपाने की बात सामने आ रही है। हत्या के लिए पत्थर काटने वाली मशीन का प्रयोग किया गया है। हत्या किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है। भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
——
मोइन के सात भाई दो बहनें
मृतक मोइन के सात हैं। मोइन पांचवें नंबर का था भाइयों में सबसे बड़ा तस्लीम, नईम, सलीम, कलीम, मृतक मोइन, मोबिन व अमजद तथा दे बहनें। मोइन की पत्नी असमा पांच बहने हैं। असमा सबसे छोटी थी। इनके निकाह को करीब दस साल हो चुके हैं।
असमा का दूसरा निकाह
यह भी जानकारी मिली है कि असमा मेरठ के लालकुर्ती इलाके की रहने वाली है। वहीं इसका मायका है। मोइन से उसकी दूसरी शादी है। पहला निकाह जिस शाख्स से हुआ वह शाहजहां कालोनी में रहता है।
——-
एक भाई जेल में बंद
बहनोई व बहन तथा भांजियों की हत्या की खबर सुनकर हापुड़ से मेरठ पहुंचे असमा के भाई शफीक अहमद ने बताया कि मोइन का एक भाई जेल में बंद है, वो बड़ा अपराधी है। कुछ समय पहले मोइन ने उसको साढे चार लाख की बड़ी रकम भी दी थी। उसने आरोप लगाया कि मोइन के परिवार का आपस में काफी विवाद चल रहा है। शफीक का रो-रोकर बुरा हाल था।
@Back Home