सांस्कृतिक संध्या ने बांधा शमां

सांस्कृतिक संध्या ने बांधा शमां
Share

सांस्कृतिक संध्या ने बांधा शमां, उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेला नौचंदी मेरठ में मंगलवार 17 मई को एक रंगारंग शानदार प्रस्तुति दी गयी। ऐसी प्रस्तुति जिसको लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देंश पर मेला नौचंदी को अब प्रांतीय मेला का दर्जा मिल गया। नौचंदी मेला को जिला प्रशासन व जिला पंचायत इस साल मिलकर संयुक्त रूप से लगा रहे हैं, जिसकी वजह से यह मेला भव्यता बिखेर रहा है। इसकी चर्चा इस बार दूर दूर तक की जा रही है सुनी जा रही है। मंगलवार को मेला नाैचंदी के में स्थित पटेल मंडप सांस्कृति सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आरंभ पर्णिका श्रीवास्तव (कथक आर्टिस्ट ) के द्वारा गणेश वंदना से की गयी।  इसके बाद कथक नृत्य कान्हा रे , अचूतम केसवम कृष्ण दामोदराम, मनहोहिनी गीतों एकल प्रस्तुति पर्णिका के द्वारा किया गया। इसको सभी ने जाेरदार तालियों से सराहा। सभी कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।  उसके बाद नृत्यांजली ग्रुप ऑफ क्लासिकल डांस (डांस दीवाने फेम, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कलाकार ) लखनऊ के द्वारा कथक नृत्य (क्लासिकल , सेमी क्लासिकल , फ्यूजन ,सूफी नृत्य ) की प्रस्तुति की गयी। यह ऐसी शानदार प्रस्तुति जिसको देखने वाले दर्शक अपनी सुधबुध भूला बैठे। लोगों ने शायद पहली बार इतनी शानदार नृत्य प्रस्तुति देखी  है। कलाकरों का आपसी तालमेल लाजवाब था। ऐसा लगाता था मानों सभी यंत्रवत होकर अभिनय कर रहे हों। यह भी शानदार प्रस्तुतिकरण था l सबसे पहले शुभम तिवारी , आस्था मिश्र , प्रिया चांद के द्वारा शिव बंदना होगी उसके बाद मोहे रंग दो लाल, प्रिया, आस्था, प्रज्ञा, पर्णिका के द्वारा उसके बाद रोको न डगर , रंगी सारी गुलाबी चुनरिया , श्री राम चंद्र कृपालु भजमन , तेरे इश्क मैं और मुर्शीद खेले होली से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस शानदार समारोह या कहें शाम का संचालन काेमल रस्तौगी ने किया। इससे पूर्व इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन S H O जितेंद्र जी सर्वजीत कपूर, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *