हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष बैठक

हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष बैठक
Share

हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष बैठक,
 हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्र संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक एवं मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित कुमार दीक्षित ने बताया कि शनिवार सुबह 11:30 बजे मेरठ बार एसोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिले एवं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
जिनके विचार उपरांत आवश्यक निर्णय लिए गए। जिसमें विगत कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को चली आ रही हड़ताल को और प्रभावी बनाया जाएगा और अपने अपने जनपदों एवं तहसील मुख्यालय पर प्रधानमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा ’ यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को कार्य दिवस में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिले एवं तहसील बार एसोसिएशन द्वारा अपने यहां स्थित जनपद न्यायाधीश के न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता केंद्रीय संघर्ष समिति के चैयरमेन रोहताश कुमार अग्रवाल ने की एवं सभा का संचालन  केंद्रीय संघर्ष समिति के संयोजक  अमित दीक्षित ने किया। सभा में सहारनपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, निशांत त्यागी गाजियाबाद बार एसोसिएशन से राकेश कुमार त्यागी, स्नेह कुमार त्यागी मुजफ्फरनगर से प्रमोद कुमार त्यागी,सुरेंद्र मलिक जिला बार एसोसिएशन रविंद्र कुमार सिंह, आनंद कश्यप, बिजनौर बार से यशपाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर ओपी शर्मा,डीडी शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता,अशोक कुमार शर्मा, गजेंद्र धामा,उदयवीर राणा, जितेंद्र सिंह बना, संजय शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, नरेश दत्त शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *