नारी शक्ति का किया सम्मान

नारी शक्ति का किया सम्मान
Share

नारी शक्ति का किया सम्मान, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस* के अवसर पर मिशिका सोसाइटी एवं मेरा शहर मेरी पहल द्वारा विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी 12वां लोकप्रिय “नारी शक्ति सम्मान” का आयोजन सेंट जोहँस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे  6 मार्च 2023 को किया मुख्य अथिति राहुल विश्कर्मा नगर मजिस्ट्रेट रहे lसम्मान समारोह मे डॉ अर्चना त्यागी अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेरठ मण्डल मेरठ सुनीता सिंह उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र,रेनू श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी, मेरठ ,डा ईश्वरी देवी बत्रा मुख्य अधिक्षिका जिला अस्पताल, मेरठ, रुपाली राय चौधरी क्षेत्रधिकारी,किठोर मेरठ
रीना शर्मा फूड सेफ्टी ऑफिसर , मेरठ प्रो अनीता राठी प्रधानाचार्या, इस्माइल नेशनल महिला (पी जी ) कॉलेज, मेरठ,रश्मि प्रधानाचार्या, सेठ बी के माहेश्वरी स्कूल, मेरठ, शिमोना जैन,  प्रधानाचार्या, सेंट जोहँस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेरठ कैंट,पारुल सिंघल संवाददाता, दैनिक हिंदुस्तान, मेरठ, पारुनिका सिसोदिया,  महिला, क्रिकेट खिलाडी,अदिति चंद्रा, अध्यक्षा, द ग्रोइंग पीपल, मेरठ पारुल जैन सेक्टर वार्डन, सिविल डिफेन्स, मेरठ,साधना चौधरी नोडल अधिकारी, रोड सेफ्टी क्लब खालसा कन्या इंटर कॉलेज, मेरठ,.कनिका बिष्ठ मूक बधिर. बच्चों की अध्यापिका, मेरठ,लफ्टिंनेंट वंदना सिंह 22 यू पी गर्ल्स बटालियन, राष्ट्रीय कैडेट कोर बाले राम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर कमलेश कार्यक्रम अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज, मेरठ पायल जैन अध्यक्षा,रोटरी क्लब मेरठ स्वाभिमान, मानसी अग्रवाल कोरियग्राफर,नीता रावत परिचलिका उ प्र राज्य सडक परिवहन निगम मेरठ डिपो ,ऋतू गुप्ता, प्रधानाचार्या, एम आई ई टी, डॉ पारुल कंसल नेत्र चिकित्सक व 13 ट्रेफिक एंजेल्स को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम मे डॉ कंचन मलिक, डॉ जे एस मलिक, डॉ संजय गुप्ता, एच एम राउत, रीता सिरोही,ठा प्रीतिष सिंह, ईश्वर चंद गंभीर, शिमोना जैन ने सभी अतिथि का स्वागत किया अमित नागर, डॉ विभा नागर ने अतिथियो का सम्मान किया मंच संचालन सुनील शर्मा ने किया l

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *