हिन्दू स्वाभिमान संस्था का ज्ञापन, गौरक्षा और गौवध के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को हिन्दू स्वाभिमान संस्थान ने रविवार को प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर के मेरठ शास्त्रीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। हिंदू स्वाभिमान संस्था जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में हिंदू स्वाभिमान संस्था के सभी पदाधिकारी मिले। हिन्दू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने डा. सोमेन्द्र तोमर को जनपद में गौवंश की दुर्दशा और आए दिन हो रही गौंवश की हत्या की घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि हिन्दू स्वाभिमान संस्थान लगातार इस मामले को लेकर आवाज उठा रही है, लेकिन पुलिस व प्रशासन में मौजूद कुछ अधिकारी गौमांस के कारोबार से अपरोक्ष रूप से जुड़े तत्वों के इशारे पर ऐसे मामलों में बजाए कठोर कार्रवाई के लीपापोती कर रही है। अमित भारद्वाज ने कहा कि वह अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे यह उन्हें उचित नहीं लगता। लेकिन गौ माता की हत्या पर चुप भी नहीं बैठ सकते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गौवंश प्रेमी हैं, ऐसी स्थिति में यदि जनपद मेरठ में गौवंश की हत्या की घटनाएं हो रही हैं तो यह शर्मनाक हैं। डा. सोमेन्द्र तोमर ने हिन्दू स्वाभिमान संस्था के प्रतिनिधि मंडल को इस संबंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर अमित तोमर प्रदेश अध्यक्ष अमित चौहान राष्ट्रीय सचिव पंडित रवि भट्ट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महासचिव आशीष शंकर आदि उपस्थित रहे।
महायज्ञ का दिया न्यौता
ऊर्जा राज्यमंत्री डा. साेमेन्द्र तोमर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कमिश्नरी पार्क में आयोजित महायज्ञ में आने का न्यौता दिया। उन्हें बताया कि इस महा यज्ञ का मकसद गौवंश की रक्षा और राष्ट्र के शत्रुओं का नाश कराना है। ऊर्जा मंत्री ने अमित भारद्वाज का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। अमित भारद्वाज ने बताया कि महायज्ञ में देश भर से तमाम संत समाज व शंकराचार्य भी पहुंचेंगे।