सुभारती का दो दिनी बुद्ध मेला आज

सुभारती का दो दिनी बुद्ध मेला आज
Share

सुभारती का दो दिनी बुद्ध मेला आज, दो दिवसीय बुद्ध मेला मेरठ की धरती पर होगा आकर्षण का केन्द्र- मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय स्थित बोधि उपवन में आगामी सोमवार 16 मई से शाम छह बजे से   रात्रि 10 बजे तक दो दिवसीय बुद्ध मेला आयोजित होने जा रहा है। 16 व 17 मई तक  चलने वाले बुद्ध मेला मेरठ की धरती पर आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसमें बुद्ध संस्कृति एवं इतिहास व संगीत के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे, जो मेरठ सहित आस पास के लोगो को परिवार के साथ मनोरंजन करने का अवसर मिलेगा। सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने बताया कि संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के परिप्रेक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा के महापर्व पर सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में दो दिवसीय बुद्ध मेला भव्य रूप से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती पर यह प्रथम ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्द्धन के साथ सामाजिक एकता भी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारी परम्पराओं में समाज के सभी लोग एकजुट होकर उत्साह व उमंग के साथ खुशियां बांटते है और बुद्ध मेला हमें प्रेम,करूणा मैत्री का संदेश देता है। मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, मत्सय जलकुण्ड बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, फोटो पाइन्ट, गुब्बारें पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माऊस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेला में आकर्षण का केन्द्र होंगे। दुनिया में जो कुछ घटनाक्रम चल रहा है उसमें भगवान बुद्ध के संदेश ही प्रासंगिक रह गए हैं। भगवान बुद्ध के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही इस सृष्टि व मानवता को बचाया जा सकता है। भगवान बुद्ध ने इस दुनिया को जो राह दिखाई है उसी पर चलने की जरूरत है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *