गुमराह कर रहे हैं हिस्ट्रीटर व प्रेमिका, मेरठ/ लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बीते शुक्रवार की जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में घायल हिस्ट्रीशीटर की प्रेमिका और खुद हिस्ट्रीशीटर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। पूछताछ में दोनों ने ही पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। इस मामले में कुछ अन्य से भी पूछताछ की है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि प्रेमिका ने इतना जरूर माना कि वह किसी अन्य से मिलती थी, यह बात हमलावरों की गोली से घायल जेल से छूटकर आए उसके प्रेमी शादाब उर्फ चूहे को पसंद नहीं थी। पूछताछ में उसने इस बात को एक सिरे से खारिज कर दिया कि जिनसे वह मिलती है शादाब पर हमले में उनका हाथ है। उसने जोर देकर कहा कि वह हमलावरों को बिलकुल नहीं जानती। वहीं दूसरी ओर इस मामले में गोली लगाने से घायल शादाब की बातों से लगा रहा है कि वह भी गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि किसी साहिल नाम के शख्स का फायरिंग की इस घटना में हाथ है। उसने जो थ्योरी बतायी है वह पुलिस के गले नहीं उतर रही है। वहीं दूसरी ओर फायरिंग मामले में घायल हिस्ट्रीशीटर के परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर से पुलिस की उलझ बढ़ गई है। आशंका यह भी जतायी जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग की घटना के बाद इस इलाके में गैंगबार छिड़ सकती है। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर शादाब उर्फ चूहा पर स्कूटी शुक्रवार को जानलेवा हमला कर दिया गया। स्कूटी सवार बदमाशों ने उसको गोली मार दी। हालांकि वहां कई गालियां चलने की बात कही जा रही है, लेकिन हिस्ट्रीशीटर को एक ही गोली लगी।
वर्जन
युवती व घायल से पूछताछ की गयी है। ना तो युवती और ना ही घायल हिस्ट्रीशीटर अभी कुछ सही-सही बताने को तैयार हैं। घायल भी गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। आयुष विक्रम सिंह एसपी सिटी