मनीष प्रताप का होली संदेश,
मेरठ। सामाजिक सरोकारों के धनी व ईस्माइल कन्या इंटर कालेज शास्त्रीनगर के अध्यक्ष समाजसेवी मनीष प्रताप ने देश व प्रदेश के लोगों को होली की शुभाकामनाएं दी हैं। उन्होंने होली संदेश में कहा कि मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार…वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार…राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार..। होली के पावन तोहार पर आपसे एक विनम्र निवेदन है कि कृपया अपना तोहार बहुत ही शालीनता और प्यार से बनाएं और अपने घर में अपने परिवार के साथ रहे। पिछले कई हफ्तों से पुलिस प्रशासन द्वारा यही प्रयास करा जा रहा है की होली की त्यौहार शांति से बने किसी को भी कोई अव्यवस्था ना हो क्योंकि आज जुम्मा भी है और आज के दिन जुम्मे की नमाज भी अदा होती है इसी को ध्यान रखते हुए कोई शरारती तत्व हमारे प्यारे मेरठ शहर की फिजा ना खराब करे इसलिए प्रशासन कि आप कंधे से कंधे मिलाकर आप उनका सहयोग करें मेरे ओर मेरे परिवार की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।