होली से पहले मारे छापे, (शोभित वालिया शामली प्रभारी) होली के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने मिलावटखोरों शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं ऐसा इसलिए ताकि लोगों को मिलावट से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने कहीं जगह पर छापामारी करते हुए मावा,घी ,मैदा, क्रीम, नमकीन,बेसन, आदि के 9 नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए । टीम ने कहा कि अभियान होली तक जारी रहेगा टीम की कार्रवाई से बाजार हड़कंप मच रहा है। कुछ व्यापारी तो अपने प्रतिष्ठान बंद कर गायब भी हो गए। कुछ मोबाइल से छापे की कार्रवाई की जानकारी व अपडेट लेते रहे। जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोरों की सक्रिय हो गए हैं शासन ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं शासन के निर्देशों के बाद डीएम रविंद्र सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांधी चौक पर बिलाल पुत्र मईरहसन निवासी गांव पीर खेड़ा और अपना बाजार जितेंद्र पुत्र धर्मवीर भाजू मावा और घी का नमूना एकत्र किया। इसके बाद बनतीखेड़ा में बेसन और नमकीन का नमूना पवन पुत्र महिपाल और मेदा का नमूना धर्म वीर पुत्र देवीदत्त का नमूना एकत्र किया, न्यू दिल्ली दरबार अजीम पुत्र नसीम नमूना एकत्रित किया और कैराना में तनवीर पुत्र इलियास का नमकीन का नमूना एकत्र किया मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह तोमर ने बताया कि छापेमारी के के 9 नमूने एकत्रित किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रणी कार्रवाई की जाएगी ने बताया कि यह अभियान होली तक जारी रहेगा इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर नरेश कुमार श्याम बहादुर सिंह सुनील कुमार आदि शामिल रहे टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। मनोज तोमर ने बताया कि यह कार्रवाई कई दिन तक जारी रहेगी।