पीएम सोलर कैंप में उमड़ी भारी भीड़

पीएम सोलर कैंप में उमड़ी भारी भीड़
Share

पीएम सोलर कैंप में उमड़ी भारी भीड़,

मेरठ/पीएम सूर्याघर योजना के दो दिनी कैंप का सोमवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने जीआईसी में आयोजित भव्य समारोह में उद्घटान किया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल व पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन भी मौजूद रहीं। भारी संख्या में उपभोक्ताओं ने शिविर में रूचि दिखाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ऊर्जा राजयमंत्री ने आह्वान किया कि प्रधानमत्री सूर्यधर योजना का लाभ हर जन-मानस तक पहुंचाया जाये। सोलर पेनल लगाने से उपभोक्ताओ के बिजली बिलों में न केवल अप्रत्याशित कमी आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। सोलर पैनल से 25 वर्ष तक बिजली मिलेगी, इसके लगाने का खर्च 4-5 साल में वसूल हो जाएगा। स्टेट सब्सिडी व सेंट्रल सब्सिडी एमएनआरई द्वारा प्रदान की जाएगी। पीएम सूर्यधर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, घर-घर तक विद्युत सखी, बैंक सखी, आगनवाडी सखी द्वारा योजना का घर-घर प्रचार-प्रसार कर, उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।


प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होने कहा पारंपरिक बिजली के इस्तेमान के बजाए सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास में यह अपनी तराह का पहला शिविर है। उन्होंने कहा कि सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाए जाएंगे। शुभारम्भ के अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकान्त अहुवालिया एवं विभाग से एनके मिश्र निदेशक तकनीकी, संजय जैन निदेशक वाणिज्यि द्वारा भी मेगा कैम्प के संबंध में विचार प्रकट किये गये।

मेगा कैम्प में आरएन सरोज, मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता, वाईएन राम, अरुण कुमार, अधीक्षण अभियन्ता (तकनीकी), प्रशान्त कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, सोनम सिह अधिशासी अभियन्ता एवं स्टॉफ आफिसर, सोनू रस्तोगी, अधिशासी अभियन्ता, डीके शर्मा, अभिशासी अभियन्ता, सुनील कुमार अवर अभियन्ता, विजेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता का विशेष योगदान रहा। संचालन रश्मि अहलावत ने किया। धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *