एक बूथ पर सौ नए यूथ

एक बूथ पर सौ नए यूथ
Share

एक बूथ पर सौ नए यूथ, मेरठ
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया ने संगठन के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। मंगलवार को महानगर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 25 सितंबर को प्रथम चरण की सदस्यता समापन के दिन अधिक से अधिक सदस्य बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कल 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही, पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।


सतेंद्र शिशोदिया ने यह भी बताया कि बूथ की टोली को सक्रिय रहकर घर-घर जाकर संपर्क करना होगा और लोगों को पार्टी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित करना होगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बूथ की टोली को ऐक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है, जिससे अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन सकें और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकें।  सदस्यता अभियान के संबंध में मेरठ के प्रभारी, प्रदेश मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विजय शिव हरे ने बैठक में अपने विचार साझा किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कल, 25 सितंबर, को पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति होने जा रही है, और इस अवसर पर अधिक से अधिक नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है  और कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के विशेष अवसर पर यह अभियान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं को निर्देश दिया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय होकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए प्रेरित करें। हर बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने की अपील की गई है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, जय करन गुप्ता, महानगर महामंत्री महेश बाली, उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, नरेंद्र उपाध्याय, रवीश अग्रवाल, सुनील चड्ढा, अजय त्यागी, डॉ रवि प्रकाश, शिप्रा रस्तोगी, ममता मित्तल, अंकित सिंहल, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *